उत्तर प्रदेश में एक्स-रे टेक्नीशियन पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थन सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
इसके तहत कुल 382 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 5 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन में सुधार के लिए 12 जुलाई तक का समय दिया गया है।
पदो
पदों का विवरण
भर्ती अधिसूचना के अनुसार, 382 पदों में से 153 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है।
अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 80 और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 8 पद हैं।
103 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और 38 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए हैं।
इसके अलावा क्षैतिज आरक्षण नियम के अनुसार, 19 पद पर सैनिकों और 76 पद पर महिलाओं को आरक्षण मिलेगा।
योग्ता
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 पास की है।
अन्य शैक्षिक योग्यता में उम्मीदवारों के पास एक्स-रे प्राविधिज्ञ सेवा नियमावली 1986 के तहत उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय एक्स-रे में डिप्लोमा या संकाय द्वारा समकक्ष कोर्स का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल है। आयु की गणना 1 जुलाई, 2023 के अनुसार की जाएगी।
चयन
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार होगा।
लिखित परीक्षा में टेक्नीशियन के विज्ञापित पदों के सापेक्ष श्रेणीवार 15 गुना अभ्यर्थियों को शामिल करते हुए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
अगर परीक्षा 1 से अधिक पारी या अलग-अलग दिनों में आयोजित हुई तो अंतिम परिणाम के लिए नॉर्मलाइजेशन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे 4,200 के अनुसार प्रतिमाह 9,300 से 34,800 रुपये के बीच वेतन मिलेगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां व्यक्तिगत विवरण, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर लॉग इन करें।
होम पेज पर उपलब्ध UPSSSC एक्स-रे टेक्नीशियन अधिसूचना 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नीचे दी गई अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज कर आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन फॉर्म भरने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को केवल 25 रुपये शुल्क देना होगा।