DU सेंट्रल प्लेसमेंट सेल में भाग लेकर पाएं लगभग नौ लाख रुपये वेतन वाली नौकरी
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) आपके लिए एक बहुत अच्छा मौका लेकर आई है। नंवबर के माह में दिल्ली यूनिवर्सिटी सेंट्रल प्लेसमेंट सेल रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें आपको एक अच्छे पैकेज वाली नौकरी मिल सकती है। अगर आप भी इस प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होना है, तो आप इस लेख से इसकी सारी जानकारी जैसे पात्रता, प्लेसमेंट ड्राइव की तिथि आदि के बारे में जान सकते हैं।
किस दिन होगा इसका आयोजन, मिलेगा इतने का पैकेज
आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय का केंद्रीय प्लेसमेंट सेल भर्ती अभियान 08 नवंबर, 2019 (शुक्रवार) को आयोजित किया जाएगा। इसमें आपको 8.4 लाख (CTC) प्रति वर्ष वाली नौकरी का ऑफर दिया जाएगा। ये भर्ती फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, बॉटनी और जूलॉजी में ट्रेनी टीचर के पद पर की जाएगी। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड की फ्रेंचाइजी Perfect Educare द्वारा इस प्रोफाइल पर उम्मीदवारों को रिक्रूट किया जाएगा। उम्मीदवारों की भर्ती दिल्ली और लखनऊ में होगी।
इस समय तक पहुंचना होगा इस वेन्यू पर
उम्मीदवारों को इस प्लेसमेंट सेल में शामिल होने के लिए 09 नवंबर, 2019 को Conference Centre, Opposite Botany Department, Gate Number 4, University of Delhi, Delhi 110007 पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 9:30 बजे तय किया गया है।
ये उम्मीदवार हो सकते हैं शामिल
इस प्लेसमेंट सेल में B.E, B.Tech, M.Tech, M.SC और फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, बॉटनी और जूलॉजी में Ph.D करने वाले उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। कॉलेज के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे छात्र इसके लिए पात्र हैं। इसके लिए उम्मीदवारों में शिक्षण के लिए जुनून, नवीन शिक्षण विचारों के साथ अलग तरह से सोचने की क्षमता, बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स, पॉजिटिव एटीट्यूड आदि होना चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा से होगा। जिसमें 11वीं और 12वीं का NCERT सिलेबस आता है।
यहां से प्राप्त करें पूरी जानकारी
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार DU आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।