Page Loader
ISC परीक्षाओं में चौथा स्थान हासिल करने वाली रिचा बनीं एक दिन की DCP

ISC परीक्षाओं में चौथा स्थान हासिल करने वाली रिचा बनीं एक दिन की DCP

Jun 13, 2020
06:37 pm

क्या है खबर?

भारतीय स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) 12वीं की परीक्षाओं में पूरे भारत में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली रिचा सिंह को एक दिन के लिए कोलकाता का डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) बनाया गया। 07 मई, 2019 को ISC परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया था और रिचा 99.25% नंबरों के साथ चौथे स्थान पर रहीं। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आइए जानें क्या है पूरी खबर।

सम्मानित

पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित

IANS के अनुसार कल यानी 09 मई, 2019 को जीडी बिड़ला सेंटर फॉर एजुकेशन की छात्रा रिचा शहर के डिप्टी कमिश्नर (दक्षिण-पूर्वी डिवीजन) की कुर्सी पर सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बैठी थीं। रिचा सिंह गरियाहाट पुलिस स्टेशन के एडिशनल ऑफिसर इन चार्ज राजेश सिंह की बेटी हैं। रिचा को IPS अधिकारी और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर डॉ राजेश कुमार द्वारा सम्मानित भी किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

कोलकता पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

आदेश

पिता को दिया ये आदेश

जब रिचा से पूछा गया कि वे अपने पिता को कोई कार्य सौंपना चाहेंगी क्योंकि वह एक दिन के लिए अपने पिता की बॉस हैं, तो उन्होंने कहा कि वे उन्हें जल्दी घर लौटने का आदेश देंगी। साथ ही रिचा के पिता राजेश ने कहा, "मैं व्यक्त नहीं कर सकता कि मैं कितना खुश हूं। वह एक दिन के लिए मेरी सीनियर है। उसने मुझे जल्दी घर लौटने का आदेश दिया है। मैं आज उसकी बात मानूंगा।"

हिस्ट्री या सोशियोलॉजी

रिचा पढ़ना चाहती हैं हिस्ट्री या सोशियोलॉजी

भविष्य के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बताते हुए रिचा ने कहा कि वह हिस्ट्री या सोशियोलॉजी का अध्ययन करना चाहेंगी। रिचा ने कहा कि वह UPSC परीक्षाओं में भी शामिल होना चाहती हैं। 12वीं की ISC परीक्षा में दो छात्र बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन और कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल ने टॉप किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों छात्रों ने अपनी परीक्षा में 100% नंबर हासिल किए हैं।