Page Loader
CA Intermediate Exam Result: नए कोर्स में अक्षत गोयल ने किया टॉप, जानें अन्य टॉपर्स

CA Intermediate Exam Result: नए कोर्स में अक्षत गोयल ने किया टॉप, जानें अन्य टॉपर्स

Aug 24, 2019
12:00 pm

क्या है खबर?

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया (ICAI) की चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) इंटरमीडिएट परीक्षाओं (नए कोर्स) का रिजल्ट शुक्रवार यानी 23 अगस्त, 2019 को जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आइए जानें इस परीक्षा में किसने किया टॉप और किसने हासिल किया दूसरा स्थान।

टॉपर

अक्षत गोयल ने किया टॉप

चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) इंटरमीडिएट परीक्षा (नए कोर्स) में जयपुर से अक्षत गोयल ने टॉप किया है। वहीं मुंबई के अनिल शाह ने दूसरा स्थान हासिल किया है। लगभग 17.11 प्रतिशत छात्रों ने CA इंटरमीडिएट परीक्षा (नए कोर्स) पास की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रुप 1 में 17.69 प्रतिशत और ग्रुप 2 में 31.70 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

ओल्ड कोर्स

ओल्ड कोर्स में अभिनव प्रकाश मिश्रा ने किया टॉप

वहीं ओल्ड कोर्स की परीक्षा में कोलकाता के अभिनव प्रकाश मिश्रा और मुंबई के श्रीपाल प्रकाश दोशी ने परीक्षा में टॉप किया है और ज्योति अग्रवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही तीसरा स्थान चेन्नई के दर्शन एस और नई दिल्ली के जी राघवेंद्र प्रसाद ने हासिल किया। कुल 1.90 प्रतिशत उम्मीदवारों ने IPC इंटरमीडिएट परीक्षा पास की है। जिसमें ग्रुप I में 14.65 प्रतिशत और ग्रुप II में 21.80 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

जानकारी

SMS से ऐसे देखें रिजल्ट

इंटरमीडिएट (IPC) परीक्षा (ओल्ड कोर्स) के लिए CAIPCOLD (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें, इंटरमीडिएट परीक्षा (न्यू कोर्स) के लिए CAIPCNEW (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें और इसे 58888 पर भेजें दें। इस प्रकार आप अपना रिजल्ट SMS के माध्यम से देख सकते हैं।

रिजल्ट

ऑनलाइन माध्यम से ऐसे देखें रिजल्ट

ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट (50 रैंक तक) इंटरमीडिएट परीक्षा (पुराने पाठ्यक्रम और नए पाठ्यक्रम) दोनों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट caiexam.icaiorg, caresults.icai.org या icai.nic.in जाएं। अब रिजल्ट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। रोल नंबर आदि विवरण डालकर रिजल्ट देखें। SMS या ईमेल से रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर करने होंगे। मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए 58888 पर SMS करना होगा।