Page Loader
विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों को दिल्ली सरकार देगी 20 लाख रुपये तक की स्कॉलशिप

विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों को दिल्ली सरकार देगी 20 लाख रुपये तक की स्कॉलशिप

Aug 30, 2019
01:37 pm

क्या है खबर?

कई छात्रों का सपना विदेश में जाकर पढ़ाई करने का होता है, लेकिन विदेश में शिक्षा काफी मंहगी होती है और वहां जाकर पढ़ने के लिए ज्यादा पैसों की जरुरत होती है। इसके कारण कई छात्र अपना ये सपना पूरा नहीं कर पाते हैं, लेकिन अब सरकार छात्रों को उनका ये सपना पूरा करने में उनकी मदद करने जा रही है। इससे संबंधित प्रस्ताव को दिल्ली कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। आइए जानें पूरी खबर।

स्कॉलरशिप

100 बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप

समाज कल्याण विभाग ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए इस योजना का प्रस्ताव रखा था। इस योजना के अंतर्गत अब हर साल 100 बच्चों को स्कॉलरशिप दिए जाने का प्रावधान जारी किया गया है। अब दिल्ली सरकार विदेश में इन बच्चों की पढ़ाई में होने वाला खर्च उठाएगी। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का लाभ एक परिवार का एक बच्चा ही उठा सकता है।

जानकारी

सरकार करेगी 20 लाख रुपये तक की मदद

समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के अनुसार कई होनहार बच्चे आर्थिक तंगी की वजह से विदेश में पढ़ाई नहीं कर पाते, जबकि उन्हें पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिल गया होता है। उन्हें सरकार पांच लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक की मदद देगी।

पात्रता

स्कॉलरशिप पाने के लिए होनी चाहिए ये पात्रता

स्कॉलरशिप उस छात्र को मिलेगी, जो भारतीय निवासी हो, साथ ही कम से कम पांच साल से दिल्ली में रह रहे हों और उस छात्र के पास दिल्ली का आवास प्रमाण पत्र हो। इसके साथ ही छात्र जिस विषय में Phd करने जा रहा है, मास्टर डिग्री व स्नातक में उससे संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। इनके अलावा छात्र की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

राशि

जानें किन्हें मिलेंगे पांच लाख और किन्हें मिलेंगे 20 लाख

एक साल के लिए विदेश जाने वाले छात्र को पांच लाख रुपये तक की मदद की जाएगी। वहीं चार साल के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने छात्र को 20 लाख रुपये की मदद मिलेगी। ये योजना उन परिवार के बच्चों के लिए हैं, जिनकी सालाना आय आठ लाख रुपये से कम है। पहले एक बार विदेश में पढ़ाई करने के बाद, दोबारा विदेश जाकर पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्र को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।