Page Loader
Naval Dockyard Recruitment 2019: अप्रेंटिस पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें विवरण

Naval Dockyard Recruitment 2019: अप्रेंटिस पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें विवरण

Aug 24, 2019
04:03 pm

क्या है खबर?

अगर आप भी अप्रेंटिस की भर्ती देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि नेवल डोकयार्ड मुंबई ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। नेवल डोकयार्ड भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

03 सितंबर से शुरु होंगे आवेदन

नेवल डोकयार्ड अप्रेंटिस भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 03 सितंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर, 2019 है। नेवल डोकयार्ड ने कुल 1,233 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। जिसमें से 300 पद नॉन डेजीग्नेटेड ट्रेड्स (OT-03) के, 855 पद डेजीग्नेटेड ट्रेड्स (IT-23) के और अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग ट्रेड के 78 पद हैं। उम्मीदवारों का तयन लिखित परीक्षा, स्किल परीक्षा या साक्षात्कार द्वारा होगा।

पात्रता

क्या होनी चाहिए योग्यता?

इन पदों के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों ने कम से कम 50% नंबर के साथ 10वीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित फील्ड में 65% के साथ ITI सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार का जन्म 01 अप्रैल, 1999 से 31 मार्च, 2006 के बीच का हुआ हो। उम्मीदवार की लम्बाई 150 सेमी, वजन 45 किलोग्राम और सीना 05 सेमी विस्तार के साथ होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bhartiseva.com पर जाना होगा। उसके बाद होम पेद पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करें। आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरे गए विवरण जांच लें। इसके साथ ही आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरुर लें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना देख सकते है।डेजीग्नेटेड ट्रेड्स की अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें। नॉन डेजीग्नेटेड ट्रेड्स की अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।