MBA करने वालों को मिलती है कई बेहतरीन स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
स्नातक करने वालों के बीच मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) काफी लोकप्रिय करियर विकल्प है।
हर साल लाखों की संख्या में छात्र कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में शामिल होते हैं और इसके माध्यम से विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश लेते हैं।
समय के साथ-साथ पढ़ाई मंहगी होती जा रही है। जिस कारण कई लोग MBA करने के अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं।
ऐसे छात्रों के लिए आज हमने इस लेख में विभिन्न स्कॉलरशिप के बारे में बताया है।
#1
PNB हाउसिंग फाइनेंस प्रोताशन स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन
PNB हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (PNB-HFL) द्वारा इस स्कॉलरशिप के तहत MBA/PGDM, लॉ या CA कार्यक्रम करने वाले छात्र अपनी पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए है, जो टॉप संस्थानों में से एक में MBA (मार्केटिंग और फाइनेंस) कार्यक्रम के पहले वर्ष में हैं।
उनके 12वीं और स्नातक में कम से कम 65 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। इसमें छात्रों को दो लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिलती है।
#2
IDFC ऑफर करता है ये स्कॉलरशिप
भारत के 150 बी-स्कूलों में से एक में फुल टाइम MBA कार्यक्रम के पहले वर्ष में के छात्रों के लिए IDFC फर्स्ट बैंक स्कॉलरशिप ऑफर करता है।
इसके लिए परिवार की वार्षिक आय छह लाख रुपये प्रति वर्ष से कम या उसके बराबर होनी चाहिए।
इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को दो वर्ष के लिए एक लाख रुपये प्रति वर्ष की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
IDFC फर्स्ट बैंक MBA स्कॉलरशिप के लिए जुलाई से अगस्त के बीच आवेदन किए जाते हैं।
#3
इसमें मिलती है 100 प्रतिशत ट्यूशन फीस
हीरो ग्रुप की एक पहल के तहत BML मुंजाल विश्वविद्यालय में MBA पाठ्यक्रम करने की इच्छा करने वाले उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप दी जाती है।
छात्रों के CAT/XAT स्कोर या GMAT नंबरों के आधार पर स्कॉलरशिप ऑफर की जाती है।
इस स्कॉलरशिप के तहत 50 प्रतिशत ट्यूशन फीस से 100 प्रतिशत ट्यूशन फीस तक और अकॉमडेशन दिया जाता है।
इसके लिए जून से जुलाई के बीच आवेदन कर सकते हैं।
#4
इस प्रवेश परीक्षा पास करने वालों को दी जाती है स्कॉलरशिप
यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES) की यह पहल स्नातक छात्रों को वित्तीय सहायता देने के लिए है।
UPESMET प्रवेश परीक्षा पास करने वाले इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
CAT/XAT में न्यूनतम 80 प्रतिशत और MAT, CMAT, NMAT और UPESMET में न्यूनतम 90 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने वालों को स्कॉलरशिप मिलेगी।
इसके तहत छात्रों को 25 प्रतिशत ट्यूशन फीस माफ की जाती है।
आवेदन प्रक्रिया फरवरी और मार्च के बीच शुरू होती है।
#5
ONGC स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन
ONGC फाउंडेशन जनरल और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित छात्रों को स्कॉलरशिप देता है। ये स्कॉलरशिप इंजीनियरिंग, MBBS और MBA के पहले वर्ष में पढ़ रहे हैं या जियोलॉजी/जियोफिजिक्स में मास्टर करने वाले छात्रों को मिलती है।
इसके लिए 12वीं और स्नातक में कम से कम 60 प्रतिशत नंबर लाने उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उनके परिवार की आय दो लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए।
फरवरी और मार्च के बीच इसके लिए आवेदन होते हैं।