SSC JE और CHSL आदि परीक्षाओं के लिए जारी हुआ नोटिस, जानें कब होगी परीक्षा
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी के लिए हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भाग लेते हैं।
अभी कई उम्मीदवार SSC द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं का इंतजार कर रहे हैं, जिनका आयोजन कोरोना वायरस को कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से नहीं हो पा रहा है।
इसी बीच आयोग ने परीक्षाओं को लेकर एक नोटिस जारी किया है।
आइए जानें क्या बताया गया है नोटिस में।
शेड्यूल
कब जारी होगा शेड्यूल?
आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म होने के बाद ही CHSL 2019 टियर 1 परीक्षा, जूनियर इंजीनियर (JE) पेपर 1 2019, स्टेनोग्राफर ग्रुप C और D, CGL 2018 का स्किल टेस्ट और अन्य परीक्षाओं के आयोजन के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा।
उम्मीदवारों को परीक्षाओं के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।
फिलहाल लॉकडाउन को 17 मई, 2020 तक बढ़ा दिया गया है। परिस्थितियां सही होने के बाद ही पूरी तरह से लॉकडाउन हटेगा।
परीक्षा
परीक्षा से इतने दिन पहले जारी होगा शेड्यूल
परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परेशानी न हो, इसलिए परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा परीक्षा से एक महीने पहले की जाएगी। इससे उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।
इसके साथ ही नोटिस में यह भी कहा गया है कि लॉकडाउन पूरी तरह से हटने के बाद ही आयोग द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं के वार्षिक कैलेंडर पर विचार किया जाएगा।
उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए।
रिजल्ट
कब आएगा रिजल्ट?
परीक्षाओं के आयोजन के साथ-साथ उम्मीदवार कई परीक्षाओं के रिजल्ट का भी इंतजार कर रहे हैं।
पेंडिंग रिजल्ट के बारे में नोटिस में बताया गया है आयोजित हो चुकी परीक्षाओं का रिजल्ट भी लॉकडाउन हटने के बाद ही जारी किया जाएगा। अभी तक कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाया है।
आयोग द्वारा 18 मई, 2020 को परिस्थितियों की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद आगे के निणर्य लिए जाएंगे।
SSC
काफी लोकप्रिय है SSC की ये परीक्षाएं
SSC द्वारा आयोजित JE, CHSL और CGL परीक्षाएं काफी लोकप्रिय हैं।
भारत सरकार के विभिन्न विभागों/संगठनों के लिए जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) पदों की भर्ती के लिए SSC JE परीक्षा का आयोजन होता है।
12वीं पास लोगों के लिए कंबाइंड हायर सेकेंडरी एग्जाम (CHSL) का आयोजन होता है, जिससे विभिन्न पदों पर भर्ती होती है।
वहीं कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL) के माध्यम से ग्रेजुएट उम्मीदवार विभिन्न पदों पर भर्ती होते हैं।
जानकारी
यहां से देखें नोटिस
आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर टैप कर भी आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां टैप करें।