Page Loader
अच्छा करियर बनाने के लिए ऐसे डेवलप करें प्रोफेशनल स्किल्स, मिलेगा फायदा

अच्छा करियर बनाने के लिए ऐसे डेवलप करें प्रोफेशनल स्किल्स, मिलेगा फायदा

May 04, 2020
08:30 pm

क्या है खबर?

किसी भी करियर क्षेत्र में अच्छा करने के लिए आप में विभिन्न स्किल्स का होना बहुत जरुरी है। बिना किसी स्किल्स के आप एक अच्छा करियर नहीं बना सकते हैं। आपको अपनी पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रोफेशनल स्किल्स पर भी ध्यान देना चाहिए। कई बार आप सिर्फ अपने विषय संबंधी स्किल्स पर ध्यान देते हैं और प्रोफेशनल स्किल्स को भूल जाते हैं। ऐसा करना आपकी सबसे बड़ी गलती होती है। आइए जानें कैसे डेवलप करें प्रोफेशनल स्किल्स।

#1

अधिक से अधिक नए काम करें

कॉर्पोरेट क्षेत्र में अच्छा करियर बनाने के लिए आपको कई पहल करनी होगी। अगर आप जल्दी आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको स्किल्स सीखने के लिए खुद से पहले करनी होगी। ऑफिस में किसी भी काम को करने की पहल करें। काम से भागें नहीं। आप जितना काम करेंगे, उतना अधिक और नई-नई चीजें सीखेंगे। जिससे आपको आग आने वाले समय में काफी मदद मिलेगी और काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

#2

अपने काम से जुड़ी नई स्किल्स को सीखने की कोशिश करें

प्रोफेशनल स्किल्स में सबसे पहले उन स्किल्स को जोडा जाता है, जो आपके काम और क्षेत्र के लिए जरुरी होती हैं। आज के समय में सभी क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ गई है। रोजाना काम करने के लिए नई-नई तरीके और तकनीकी आ रही हैं। आपको नई तकनीकों को सीखने पर ध्यान देना चाहिए। इससे आप अपने काम को आसानी और अलग तरह से कर पाएंगे। साथ ही नई चीजें सीख पाएंगे।

जानकारी

फीडबैक पर ध्यान दें

प्रोफेशनल स्किल्स डेवलप करने के लिए आपको अपने सीनियर आदि से अपने काम के प्रति फीडबैक लेना चाहिए। काम के साथ-साथ आपको अपने व्यवहार आदि के लिए फीडबैक लेना चाहिए। जिससे आपको आपकी गलतियां पता चलें और आप उनमें सुधार कर सकें।

#4

पढ़ने की आदात डालें

प्रोफेशनल स्किल डेवलप करने के लिए आपको लगातार पढ़ना चाहिए। कई लोग सिर्फ अपने विषय से जुडी किताबें हीं पढ़ते हैं। आपको अपने काम क्षेत्र से संबंधित किताबें और मैगजीन आदि पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। इससे आपको मार्केट में क्या चल रहा है, इसके बारे में पता चलता रहता है। साथ ही आप समझ पाएंगे कि आपको किन नई चीजों की जरुरत है और आप में क्या कमी है।

जानकारी

ट्रेंनिंग प्रोग्राम की मदद लें

कई कंपनियां अपने इंप्लॉई के लिए कई ट्रेनिंग प्रोग्रामों का आयोजन करती हैं। कई लोग अपने काम के कारण इस प्रोग्राम में शामिल नहीं होते हैं। ऐसा करना आपकी बड़ी गलती है। ट्रेंनिंग प्रोग्राम में आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है।