स्थगित हुई UPSC सिविल सेवा परीक्षा, जानें कब जारी होगी नई तिथि
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर आई है। UPSC ने 31 मई, 2020 को आयोजित होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग ने इसकी जानकारी एक प्रेस रिलीज जारी करके दी है। साथ ही उसमें ये भी बताया गया है कि परीक्षा की नई तरीख की घोषणा कब की जाएगी। आइए जानें पूरी खबर।
20 मई को पता चलेगी परीक्षा की नई तिथि
आयोग द्वारा जारी नवीनतम प्रेस रिलीज के अनुसार परीक्षा की संशोधित तारीखों की घोषणा 20 मई को की जाएगी। बता दें कि UPSC CSE प्री परीक्षा भारतीय वन सेवा (IFS) के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट है, इसलिए IFS के लिए आवेदन करने वालों की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी में लगे रहना चाहिए।
परिस्थितियों के कारण परीक्षा का आयोजन होना संभव नहीं
हाल ही में जारी हुए नोटिस के अनुसार परिस्थितियों को देखते हुए आयोग ने ये फैसला किया कि वर्तमान में परीक्षा और साक्षात्कार फिर से आयोजित करना संभव नहीं है। बता दें कि सिर्फ UPSC ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रवेश परीक्षा जैसे JEE मेन, NEET और JEE एडवांस्ड आदि को भी स्थगित कर दिया गया है। इतनी ही नहीं बचीं हुई बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन भी नहीं हो पा रहा है।
ये परीक्षाएं भी हुईं स्थगित
आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 और भारतीय आर्थिक सेवा के लिए बचे हुए उम्मीदवारों का पर्सनैलिटी टेस्ट भी स्थगित कर दिया है। साथ ही भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म को भी स्थगित कर दिया है। संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा के साथ-साथ NDA और नौसेना अकादमी परीक्षा के लिए अधिसूचना भी स्थगित कर दी है। कोरोना वायरस से बचने के लिए चल रहे लॉकडाउन के कारण ये फैसला लिया गया है।
अभी तक इतने लोग हो चुके इस वायरस से संक्रमित
अब तक भारत में 42 हजार से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही 1,300 से अधिक लोगों की मौत इसके कारण हो चुकी है। इस कारण सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है।