
आर्किटेक्चर में बनाएं अपना करियर, जानें कैसे बनें आर्किटेक्ट
क्या है खबर?
ताजमहल की सुंदरता के चर्चे तो पूरे विश्व में हैं।
पूरे विशव में और भी बहुत सी ऐसी मीनारें या बिल्डिंग हैं, जो बहुत खूबसूरत हैं।
जो भी बिल्डिंग्स का निर्माण करता है, उन्हें आर्किटेक्ट कहा जाता है।
आज के समय में चाहे घर हो या ऑफिस की बिल्डिंग, सबका निर्माण आर्किटेक्ट ही करते हैं।
इसलिए आर्किटेक्चर में करियर बनाना एक बहुत अच्छा विकल्प है।
इस लेख से आर्किटेक्चर के बारें में सारी जानकारी पढ़ सकते हैं।
स्किल्स
ड्राइंग, डिजाइनिंग और प्लानिंग में अच्छे हों
किसी भी इमारत के निर्माण के शुरू होने से पहले उसके निर्माण की योजना और उसे कैसे डिजाइन करना है, इसकी जिम्मेदार आर्किटेक्ट की होती है।
इसलिए जो छात्र ड्राइंग, डिजाइनिंग और प्लानिंग में अच्छे हैं, उनके लिए ये कोर्स एक अच्छा और उपयोगी विकल्प होता है।
यदि वे इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने और एक अच्छा भविष्य बनाने की इच्छा रखते हैं, तो उनके पास अच्छा कल्पना करने और क्रिएटिविटी की समझ होनी चाहिए।
एडमिशन
ऐसे लें प्रवेश
आर्किटेक्चर कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 50% नंबर के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो।
इसके बाद आप B.Arch डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कई विश्वविद्यालय अपनी अलग प्रवेश परीक्षा कराते हैं या आप कॉमन प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर भी प्रवेश ले सकते हैं।
आप नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) परीक्षा भी दे सकते हैं।
परीक्षा में आपके ड्राइंग, गणितीय तर्क और सामान्य योग्यता के ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा।
फीस
कितनी लगती है फीस
अन्य स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की तुलना में आर्किटेक्चर करने के लिए ज्यादा शुल्क का भुगतान करना होता है।
छात्रों को भारत में प्रथम वर्ष के लिए आर्किटेक्चर कोर्स की फीस के रूप में औसतन 50,000 रुपये देने होते हैं।
इस तरह के पाठ्यक्रमों की अवधि अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों से थोड़ी ज्यादा होती है।
भारत में B.Arch डिग्री पाठ्यक्रम आम तौर पर पांच साल का होता है।
आप प्रवेश लेने के पूरे पांच साल बाद आप अच्छे आर्किटेक्चर बनते हैं।
संस्थान
ये हैं सबसे अच्छी संस्थान
स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली देश के सर्वश्रेष्ठ आर्किटेक्चर स्कूलों में से एक है।
ITI खड़गपुर और IIT रुड़की के पाठ्यक्रम भी भारत के टॉप आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में से हैं।
अन्य अच्छे स्कूलों में सर जे जे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर (मुंबई), जादवपुर यूनिवर्सिटी (कोलकाता), चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर (चंडीगढ़), और जामिया मिलिया इस्लामिया (नई दिल्ली) शामिल हैं।
आप इन स्कूलों में से पाठ्यक्रम करके आर्किटेक्चर में अच्छा करियर बना सकते हैं।