SBI Recruitment 2019: 8,000 से भी अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण
अगर आप भी बैंक भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपको भर्ती होने का एक अच्छा मौका दे रहा है। SBI ने जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। SBI भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
03 मई तक करें आवेदन
SBI भर्ती 2019 के आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 मई, 2019 है। भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गई है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे। जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के कुल 8,000 से भी अधिक पदों पर भर्ती निकली है।
क्या है आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये शुल्क और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PH वाले उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
क्या है योग्यता
आवेदन करने से पहले भर्ती के लिए मांगी गई पात्रता जरुर जांच लें। उसके बाद अगर वे सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। स्नातक के अंतिम वर्ष वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आय़ु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर Latest Announcement कॉलम में इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब Click here for new registration पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। अब रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करके आवेदन करें और आवेदन का प्रिंट-आउट जरूर निकाल लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें। अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी पढ़ सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।