NIRF रैंकिंग: भारत के टॉप कॉलेजों में दर्ज हैं ये नाम, इनमें प्रवेश लेकर बनाएं भविष्य
National Institutional Ranking Framework (NIRF) रैंकिंग 2019 की लिस्ट जारी हो गई है। ओवरऑल में सबसे पहला नाम IIT मद्रास का है। NIRF ने ओवरऑल के साथ-साथ अलग से इंजीनियंग, मेडिकल आदि कॉलेजों की रैंकिंग लिस्ट भी जारी की है। किसी भी क्षेत्र में अच्छा करियर बनाने के लिए एक अच्छे कॉलेज का चुनाव करना बहुत जरूरी है। हमने अपने आज के लेख में NIRF रैंकिंग 2019 के अनुसार टॉप कॉलेज बताएं हैं। आइए जानें।
मिरांडा हाउस ने मारी बाजी
NIRF रैंकिंग के अनुसार देश के टॉप कॉलेजों में सबसे पहला नाम मिरांडा हाउस, दिल्ली का है। मिरांडा हाउस एक आवासीय महिला कॉलेज है, जिसकी स्थापना सन 1948 में दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत हुई थी। कॉलेज की नींव लेडी एडविना माउंटबेटन ने 07 मार्च, 1948 को रखी थी। ये UG और PG पाठ्यक्रमों के साथ-साथ कुछ विशेष पाठ्यक्रम जैसे BA (Honours), BA (General), B.Sc (Honours), B.Sc (General) और B.El.Ed भी प्रदान करता है।
दूसरे नंबर पर है हिंदू कॉलेज
इस लिस्ट में दूसरा नाम हिंदू कॉलेज, दिल्ली का है। हिंदू कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है। इसकी स्थापना सन 1899 में हुई थी। हिंदू कॉलेज BA, B.Com और B.Sc के साथ-साथ Botany (Hons), Zoology (Hons), Physics (Hons), Mathematics (Hons) और B.Com (Hons) आदि पाठ्यक्रम प्रदान करता है। इस कॉलेज में प्रवेश मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है। इसमें प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मई से जून के बीच होते हैं।
प्रेसीडेंसी कॉलेज में लें प्रवेश
प्रेसिडेंसी कॉलेज, चेन्नई तीसरे नंबर पर है। प्रेसीडेंसी कॉलेज कला, कानून और विज्ञान महाविद्यालय है। ये 16 अक्टूबर, 1840 को मद्रास प्रिपेरेटरी स्कूल के रूप में स्थापित हुआ और बाद में एक हाई स्कूल में अपग्रेड किया गया और फिर ग्रेजुएट कॉलेज बन गया। प्रेसीडेंसी कॉलेज भारत के सबसे पुराने सरकारी आर्ट्स कॉलेजों में से एक है। इससे आप विभिन्न स्ट्रीम में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं। इसकी प्रवेश प्रक्रिया लगभग जून के महींने में शुरू होती है।
सेंट स्टीफन कॉलेज भी है एक अच्छा विकल्प
सेंट स्टीफन कॉलेज, नई दल्ली देश के टॉप कॉलेजों में चौथे स्थान पर है। सेंट स्टीफन कॉलेज की स्थापना सन 1881 में हुई थी। सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है। यह विभिन्न विशेषज्ञता विषय के साथ कई ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और भाषा पाठ्यक्रम प्रदान करता है। UG पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया मई के अंत में, PG पाठ्यक्रमों के लिए जून के मध्य में और डिप्लोमा के लिए तीसरे सप्ताह से शुरू होती है।
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन से बनाएं अपना करियर
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली का नाम 5वें स्थान पर है। लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन (LSR) एक प्रतिष्ठित कॉलेज है। इसकी स्थापना सन 1956 में लाला श्री राम द्वारा की गई थी। कॉलेज UG स्तर पर BA, B.Sc और B.Com और PG स्तर पर कॉलेज केवल कला में मास्टर डिग्री (MA) प्रदान करता है। UG कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। PG में प्रवेश मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है।
यहां से देखें NIRF रैंकिंग लिस्ट
उम्मीदवार NIRF रैंकिंग लिस्ट देखने के लिए NIRF की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी लिंस्ट में और भी कॉलेजों के नाम देख सकते हैं। लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।