जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय: ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। JNU ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के तहत एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार JNU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन समाप्त होने की तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है। आइए अब जानते हैं कि JNU के ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया क्या है।
JNU में ग्रेजुएशन के किन-किन कोर्स में एडमिशन मिलेगा?
BA (ऑनर्स) फारसी BA (ऑनर्स) पश्तो BA (ऑनर्स) अरबी BA (ऑनर्स) जापानी BA (ऑनर्स) कोरियाई BA (ऑनर्स) चीनी BA (ऑनर्स) फ्रेंच BA (ऑनर्स) जर्मन BA (ऑनर्स) रूसी BA (ऑनर्स) स्पेनिश BSc आयुर्वेद जीवविज्ञान में MSc एकीकृत कार्यक्रम सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (COP) मंगोलियाई COP भाषा इंडोनेशिया COP उर्दू COP पश्तो COP उज्बेक COP हिब्रू COP पाली COP संस्कृत कम्प्यूटेशनल भाषाविज्ञान COP योग दर्शन COP वैदिक संस्कृति COP संस्कृत
JNU में एडमिशन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
JNU में एडमिशन लेने के लिए छात्र का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास होना जरूरी है। इसके अलावा छात्र जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है, उसका उससे सम्बंधित CUET में पास होना आवश्यक है। एडमिशन के दौरान छात्र के पास कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट, CUET UG स्कोरकार्ड, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, फोटो, सिग्नेचर, आवेदन पत्र का प्रिंटआउट और जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
JNU में एडमिशन की प्रक्रिया क्या होगी?
एडमिशन लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर उन्हें नॉन-रिफंडेबल फीस भरनी होगी। अगर छात्र चुने गए कार्यक्रम के लिए पात्र होंगे तो ही उन्हें एडमिशन मिल सकेगा। उम्मीदवारों को JNU में आवंटित सीटों को एक निश्चित समय के भीतर स्वीकार करना होगा। एक बार सीट आवंटन स्वीकार हो जाने के बाद विश्वविद्यालय पहले उम्मीदवार की पात्रता की जांच करेगा और फिर दस्तावेज वेरिफिकेशन करेगा। सभी दस्तावेज सही पाए जाने के बाद आपको JNU में एडमिशन मिल जाएगा।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित इस विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये जमा करने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा विदेशी नागरिकों को आवेदन शुल्क के रूप में 2,392 रुपये जमा करने होंगे।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए छात्र पहले JNU की वेबसाइट www.jnuee.jnu.ac.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर महत्वपूर्ण लिंक पर क्लिक करें। अब इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने का टैब खुलेगा। इसके बाद इसपर क्लिक करें आगे प्रोसीड करें और फिर अपने CUET UG के क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें और एप्लीशन फॉर्म को पूरा करें। फॉर्म पूरा होने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।