UPSC की निशुल्क कोचिंग प्रदान करती है जामिया मिलिया इस्लामिया, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराती है। संस्थान की आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2025 की निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 18 मार्च से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 19 मई है।
कौन कर सकता है आवेदन?
विशेष रूप से अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन के लिए पात्र हैं। कोई भी उम्मीदवार जो पहले ही JMI कोचिंग का लाभ उठा चुका है, लेकिन पिछले 3 वर्षों से परीक्षा में शामिल नहीं हुआ है, वो आवेदन नहीं कर सकता। 10 प्रतिशत सीटें 24 साल से कम आयु वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित हैं।
कैसे होगा चयन?
कोचिंग सुविधा के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में 2 पेपर शामिल होंगे। पेपर 1 में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। पेपर 2 में निबंध पेपर होगा। परीक्षा 1 जून को देशभर के 10 केंद्र दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, बैंगलोर और मलप्पुरम में होगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। दोनों चरणों में पास उम्मीदवारों को कोचिंग में दाखिला दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
कोचिंग में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद 'एप्लीकेंट टैब' पर जाएं और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अब अपना नाम, जन्म तिथि और मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें। इसके बाद दोबारा लॉगिन करें और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। RCA में दाखिले से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
छात्रों को मुफ्त कोचिंग के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं
जामिया मिलिया इस्लामिया की ओर से चयनित छात्रों को मुफ्त कोचिंग के साथ आवासीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) वित्त मुहैया कराता है। परीक्षाओं के उम्मीदवारों को सभी सुविधाओं से सुसज्जित वातावरण प्रदान किया जाता है। इस कोचिंग में 24 घंटे पुस्तकालय खुला रहता है और इसमें छात्र किसी भी समय पढ़ाई कर सकते हैं। हालांकि, छात्रों के प्रदर्शन का समय-समय पर मूल्यांकन किया जाता है।