
जूनियर इंजीनियर सहित कई पदों पर हो रही भर्तियां, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
बिहार के पब्लिक हेल्थ और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED), उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के साथ-साथ पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार इन भर्तियों में से किसी के लिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें मांगी गई पात्रता के अनुसार ही भर्ती के लिए आवेदन करना होगा।
इनकी अधिक जानकारी जैसे आवेदन तारीख और पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ें।
PHED
जूनियर इंजीनियर के लिए करें आवेदन
बिहार के पब्लिक हेल्थ और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए प्रेस रिलीज जारी की है।
इसके लिए 25 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 15 अक्टूबर तक चलेगी।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इसके लिए योग्य हैं।
साथ ही उनकी आयु 21-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
UPPCL
उत्तर प्रदेश में इन पदों पर हो रही भर्ती
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने ARO (समिक्षा अधकारी) के पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इसके लिए इच्छुक लोग 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा।
अगर आपने किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया है तो आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही आपकी आयु 21-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अधिक जानकारी यहां से लें।
UPPCL
सहायक लेखाकार के पदों के लिए चल रही भर्ती
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने ARO के साथ-साथ सहायक लेखाकार के पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए भी आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर तक चलेगी। साथ ही चयन के लिए परीक्षा भी अक्टूबर में कराई जाएगी।
हालांकि, इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BCom की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही पात्र हैं और उनकी आयु भी 21-40 वर्ष होनी चाहिए।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#4
PNB भर्ती के लिए करें आवेदन
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने विशेषज्ञ अधिकारी (SO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर है। परीक्षा अक्टूबर या नवंबर में होगी।
इसके लिए ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, LLB, MBA और CA आदि कर चुके लोग आवेदन करने के पात्र हैं।
वहीं सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु अलग-अलग है।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।