Page Loader
CLAT 2021: आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 9 मई को होगी परीक्षा

CLAT 2021: आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 9 मई को होगी परीक्षा

Jan 01, 2021
02:50 pm

क्या है खबर?

यदि आप 12वीं के बाद लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। लॉ में ग्रेजुएशन (UG) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) करने के इच्छुक छात्रों के बीच CLAT एक लोकप्रिय परीक्षा है। इसके माध्यम से देश के टॉप लॉ संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है। इसका आयोजन कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाता है।

तारीखें

कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया?

CLAT 2021 के लिए आज यानी 1 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवारों के पास 31 मार्च तक आवेदन करने का मौका है। वहीं, परीक्षा का आयोजन 9 मई को दोपहर 02:00 बजे से 05:00 तक किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि रिजल्ट जारी होने के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

जानकारी

क्या है आवेदन शुल्क?

जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन के लिए आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 4,000 रुपये आवेदन फीस और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को 3,500 रुपये फीस देनी होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

CLAT 2021 में शामिल होने के लिए केवल पात्र उम्मीदवारों द्वारा किया गया आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा। यहि आप लॉ में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45 प्रतिशत के साथ 12वीं पास करना अनिवार्य है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ लॉ में ग्रेजुएट होना चाहिए।

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न?

यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसे पास करना आसान नहीं हैं। इस के लिए अच्छी तैयारी और परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना जरूरी है। पिछले साल इसका आयोजन ऑनलाइन माध्यम में कराया गया था, लेकिन इस बार यह परीक्षा ऑफलाइन होगी। CLAT UG में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 150 प्रश्नों के उत्तर और CLAT PG देने वाले छात्रों को 120 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। पहले दोनों में 200-200 प्रश्न पूछे जाते थे।

आवेदन

कैसे करें आवेदन?

CLAT 2021 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। फिर होम पेज पर 'क्लिक हेयर' पर टैप करें। अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए लिंक पर जाएं और नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण आदि सभी विवरण दर्ज करें। अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन कर आवेदन करें। सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई सारी जानकारी जांच लें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन

CLAT 2021 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने और आवेदन के लिए यहां टैप करें