दिल्ली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कल से शुरू होगी, उम्मीदवारों के लिए अहम दिशा-निर्देश जारी
क्या है खबर?
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कल (14 नवंबर) से शुरू हो रही है। ये परीक्षा 3 दिसंबर तक चलेगी।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित हो रही इस परीक्षा के जरिए कुल 7,547 पद भरे जाएंगे।
भर्ती परीक्षा में कई उम्मीदवार शामिल होंगे। ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।
इसके साथ ही परीक्षार्थियों के लिए अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है।
प्रवेश
बिना एडमिट कार्ड के नहीं मिलेगा प्रवेश
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो ले जाना अनिवार्य है। फोटो और एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
उम्मीदवार अपने साथ एडमिट कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की अतिरिक्त कॉपी लेकर जरूर जाएं।
इसके अलावा वैध फोटो आईडी कार्ड लेकर जाना भी जरूरी है। उम्मीदवार आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी में से कोई एक दस्तावेज ले जा सकते हैं।
प्रतिबंधित
प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाने पर होगी कार्रवाई
परीक्षा केंद्र में कोई भी घड़ी, पर्स, चश्मा, हैंडबैग, सोना या कृत्रिम आभूषणों के साथ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
परीक्षार्थी कोई भी स्टेशनरी वस्तु जैसे पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पैन लेकर नहीं जा सकेंगे।
मोबाइल फोन, ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी प्रतिबंधित हैं। उम्मीदवार केवल पानी को बोतल और पेन लेकर जा सकेंगे।
प्रतिबंधित वस्तुएं मिलने की स्थिति में उम्मीदवारों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
परीक्षा
इस स्थिति में परीक्षा में बैठने से वंचित होंगे छात्र
उम्मीदवारों को जन्मतिथि का प्रमाण देना होगा। ऐसे में परीक्षार्थी ऐसे दस्तावेजों को ले जाएं, जिसमें जन्मतिथि अंकित हो।
उम्मीदवार 10वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाणपत्र, मूल निवास, उत्तीर्ण प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज ले जा सकते हैं।
अगर प्रवेश प्रमाणपत्र और जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में लाए गए दस्तावेज में उल्लेखित तारीख मेल नहीं खाती है तो अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
इसके अलावा उम्मीदवार पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
परीक्षा
समय से पहुंचे परीक्षा केंद्र
परीक्षा केंद्रों में उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा शुरू होने के कम से कम 1 घंटे पहले केंद्र पहुंचना होगा।
परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले से प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। विशेष पोशाक पहनने वाले आवेदकों को अन्य उम्मीदवारों से जल्दी केंद्र पर पहुंचना चाहिए ताकि जांच के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में अपनी आवंटित सीटों पर ही बैठना होगा।