दिल्ली विश्वविद्यालय ने सर्टिफिकेट कोर्स के लिए शुरू किए आवेदन, बिना परीक्षा के मिलेगा प्रवेश
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग (COL) ने सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन कोर्सों के जरिए उद्योग और संबंधित क्षेत्रों में व्यक्तिगत और कामकाजी कौशल को बढ़ाने का प्रयास किया जाता है। इन कोर्स में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (https://admission.uod.ac.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि विश्वविद्यालय द्वारा किन-किन क्षेत्रों में सर्टिफिकेट कोर्स कराए जाते हैं और कौन इनमें आवेदन कर सकता है।
कौन कर सकता है आवेदन?
12वीं पास उम्मीदवार इन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार पहले से ही किसी योग्यता परीक्षा में उपस्थित हो चुके हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं वे भी COL सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय या अन्य संस्थानों से स्नातक डिग्री कर चुके छात्र भी आवेदन के पात्र हैं। ऐसे उम्मीदवारों को दाखिले के समय स्नातक उत्तीर्ण प्रमाणपत्र भी जमा करना होगा।
किस क्षेत्र में कर सकते है कोर्स?
विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शन, एयरफेयर एंड टिकटिंग, एयरपोर्ट मैनेजमेंट, ट्रेवल एंड टूरिज्म, कंप्यूटर रिजर्वेशन सिस्टम, स्किल प्रोग्राम ऑन फाइनेंशियल मार्केट्स, ऑफिस ऑटोमेशन एंड ई- अकाउंटिंग में कोर्स का विकल्प दिया जा रहा है। इसके अलावा उम्मीदवार एथिकल हैकिंग एंड साइबर सिक्योरिटी, फैशन डिजाइन एंड इंटरप्रेन्योरशिप, फैशन मॉडलिंग एंड ब्यूटी पिजेंट, इवेंट मैनेजमेंट, मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस, मास कम्युनिकेशन एंड डिजिटल मीडिया प्रोडक्शन, फोटोग्राफी, फाइन आर्ट्स, 3डी, एनिमेशन, डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्र में भी कोर्स कर सकते हैं।
कितने महीने का होगा कोर्स?
ये सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 3 से 10 महीने के बीच हो सकती है। इसके लिए कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएंगी। कुछ कोर्स सीखने के लिए मिश्रित तरीके का पालन भी किया जा सकता है। इन कोर्स में शीर्ष प्रोफेसरों द्वारा पढ़ाया जाएगा। समय-समय पर चर्चा सत्र के आयोजन भी किए जाएंगे। इन कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रवेश परीक्षा में भाग नहीं लेना होगा।
स्नातक कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया हुई पूरी
दिल्ली विश्वविद्यालय में 68 कॉलेज हैं, इसमें 78 स्नातक कोर्स के लिए कुल 71,000 सीटें हैं जबकि 13,500 सीटों के साथ 77 स्नातकोत्तर कोर्स हैं। स्नातक कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस साल विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए लाखों छात्रों ने आवेदन किया था। सीटे भरने के लिए अलग-अलग चरणों में काउंसलिंग की प्रक्रिया चली थी। हालांकि, सर्टिफिकेट कोर्स में कितनी सीटों पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।