लॉकडाउन में पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र ऐसे करें पढ़ाई, इस प्लेटफॉर्म से लें मदद
कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। अभी पूरी तरह से लॉकडाउन खुलने के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। लॉकडाउन के कारण छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है। छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस लग रही हैं, जिससे कि वे घर पर रहकर पढ़ाई कर सकें। वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को ई-पीजी पाठशाला (e-PG Pathshala) प्लेटफॉर्म से पढ़ाई करने के लिए कहा है।
इस प्लेटफॉर्म फ्री में प्राप्त कर सकते हैं ई-बुक्स समेत कई चीजें
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए ई-पीजी पाठशाला को लान्च किया है। इस प्लोटफॉर्म के माध्यम से छात्रों को लगभग 70 विषयों में इंटरैक्टिव ई-कंटेंट दिया गया है। उम्मीदवार फ्री में ई-बुक्स और पाठ्यक्रम आधारित ई-कंटेंट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इसमें ई-अध्ययन (e-Adhyayan), UGC MOOCs और ई-पथ्या (e-Pathya) भी शामिल हैं। रमेश पोखरियाल ने छात्रों को इस प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने के लिए कहा है।
क्या है ई-अध्ययन, ई-पथ्या और UGC MOOCs?
ई-अध्ययन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिस पर पूरे देश में पढ़ाए जाने वाले PG कोर्सेस के लिए 700 से अधिक ई-बुक्स उपलब्ध हैं। ई-बुक्स के अलावा इसमें वीडियो कंटेंट भी उपलब्ध है। वहीं UGC MOOCs प्लेटफॉर्म SWAYAM प्लेटफॉर्म के लिए PG विषय के कोर्स बनाता है। ई-पथ्या प्लेटफॉर्म डिस्टेंस लर्निंग और कैंपस लर्निंग मोड के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करता है। उम्मीदवार ऑफलाइन भी इसे प्राप्त कर सकते हैं।
रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
ई-पीजी पाठशाला पर उपलब्ध हैं 23 हजार से अधिक मॉड्यूल
बता दें कि UGC ने कुछ समय पहल ऑनलाइन लर्निंग के लिए माध्यमों की एक लिस्ट जारी की थी। जिसमें ई-पीजी पाठशाला भी था। इसमें सोशल साइंस, आर्ट्स, फाइन आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज और नेचुरल एंड मैथमेटिक साइंस में 23 हजार से अधिक मॉड्यूल हैं।
शुरू किया ये अभियान
विश्व पुस्तक दिवस पर मानव संसाधन और विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्विटर पर '#MyBookMyFriend' अभियान शुरू किया है। मंत्री ने छात्रों को उन्होंने छात्रों को अपनी पाठ्यपुस्तकों के अलावा भी अन्य किताबें पढ़ाने की सलाह दी है। साथ ही सभी से कम से कम एक किताब पढ़ने और #MyBookMyFriend का उपयोग करके उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने का भी अनुरोध किया है। इससे छात्रों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।