मेडिकल छात्रों को मिलती हैं ये बेहतरीन स्कॉलरशिप, जानें कौन कर सकता है आवेदन
12वीं के बाद छात्रों के बीच मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना काफी लोकप्रिय विकल्प है। समय के साथ-साथ पढ़ाई महंगी होती जा रही है। जिस कारण कई मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों के बच्चों के सपने अधूरे रह जाते हैं। ऐसे छात्रों के सपनों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप ऑफर की जाती हैं। इसलिए हमने इस लेख में मेडिकल के छात्रों को मिलने वाली विभिन्न स्कॉलरशिप के बारे में बताया है।
सेंटर फॉर हेल्थ केयर एंटरप्रेन्योरशिप (CfHE) फैलोशिप के लिए करें आवेदन
सेंटर फॉर हेल्थ केयर एंटरप्रेन्योरशिप (CfHE) फैलोशिप बायोमेडिकल डिवाइस, हेल्थकेयर और सेवाओं जैसे क्षेत्रों में डिजाइन और इनोवेशन के लिए एक ही प्लेटफॉर्म पर इंजीनियरों, चिकित्सकों, उद्यमियों और व्यापारिक समुदायों को एक साथ लाने के लिए ऑफर की जाती है। इस फेलोशिप के लिए BE, BTech, BDes, MBBS और BD करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अप्रैल, 2020 में शुरू हो सकती है।
NEST के माध्यम से प्राप्त करें स्कॉलरशिप
राष्ट्रव्यापी शिक्षा और छात्रवृत्ति परीक्षा (NEST) एक राष्ट्रीय स्तर की स्कॉलरशिप परीक्षा है। इसे दो स्तरों जूनियर और सीनियर पर आयोजित किया जाता है। सीनियर लेवल की परीक्षा को भी सीनियर I और सीनियर II में बांटा गया है। NEST 2 के लिए केवल साइंस, इंजीनियरिंग, मेडिकल साइंस के डिग्री पाठ्यक्रमों के तीसरे और चौथे वर्ष में पढ़ाई करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन अप्रैल-जून के बीच जारी होते हैं।
स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप है काफी उपयोगी
भारत में सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में इंजीनियरिंग, MBBS, फार्मेसी IT और आर्किटेक्चर कोर्स करने वाले छात्र स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए छात्र ने कम से कम 85 प्रतिशत नंबर के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो और छात्र की आय छह लाख रुपये से कम होनी चाहिए। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई-अगस्त के बीच में शुरू होती है।
छात्राओं को मिलती हैं ये स्कॉलरशिप
नर्सिंग कोर्स करने वाली छात्राएं इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकती हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए फिजिक्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री और अंग्रेजी के साथ 12वीं करने वाले, कम से कम 17 वर्ष की छात्राएं, BSc नर्सिंग करने वाली छात्राएं आवेदन करने योग्य हैं। केवल वही छात्राएं इसमें आवेदन कर सकती हैं, जो लेपरेसी कॉलोनी (जहां लेपरेसी के मरीजों को क्वारंटाइन किया जाता था) में रहती हो। इस स्कॉलरशिप के लिए मई में आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है।
पश्चिम बंगाल के छात्रों को मिलती है JBNSTS सीनियर स्कॉलरशिप
पश्चिम बंगाल के छात्रों को JBNSTS सीनियर स्कॉलरशिप मिलती है। स्नातक स्तर पर BSc (ऑनर्स), इंजीनियरिंग और मेडिसिन पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों को ये स्कॉलरशिप दी जाती है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई में शुरू होती है।