मेडिकल क्षेत्र में बनाना चाहते हैं बेहतरीन करियर तो इन भर्तियों के लिए करें आवेदन
मेडिकल क्षेत्र में एक अच्छे करियर की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ESIC हैदराबाद, CGPSC, झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को मांगे गए प्रारुप में आवेदन करना होगा। इन भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए ये लेख पढ़ें।
AIIMS में इन पदों पर हों भर्ती
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) राबरेली ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर और अतिरिक्त प्रोफेसर के लगभग 200 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में MD/MS की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर हों भर्ती
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के लगभग 400 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 09 अप्रैल, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 मई, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने कर सकते हैं। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
ESIC हैदराबाद में इन पदों पर हों भर्ती
ESIC हैदराबाद ने सुपर स्पेशलिस्ट, स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल, 2020 है। उम्मीदवारों के चयन के लिए वीडियो कॉल इंटरव्यू का आयोजन 28 अप्रैल, 2020 से 04 मई, 2020 तक किया जाएगा। MBBS डिग्री या संबंधित क्षेत्र में PG डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
बीमा चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए कर सकते हैं आवेदन
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) बीमा चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 09 अप्रैल, 2020 शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 मई, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पत्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु सीमा भी निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।