NRHM MP Recruitment 2019: स्टाफ नर्स सहित अन्य कई पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण
अगर आप मध्य प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश (NRHM MP) ने स्टाफ नर्स और ANM के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। NRHM MP भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
31 अगस्त से शुरू हुए आवेदन
NRHM MP भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2019 है। NRHM MP ने स्टाफ नर्स के 760 पदों पर और ANM के 2019 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जा रही है। इसमें स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती होने वाले को 20,000 प्रति माह और ANM के पदों के लिए 12,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। स्टाफ नर्स के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 12वीं किया हो और GNM या B.Sc नर्सिंग की डिग्री प्राप्त की हो। वहीं ANM के लिए उम्मीदवार ने 12वीं के साथ-साथ ANM की ट्रेनिंग ली हो। उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर इस भर्ती के लिे दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरे गए विवरण जरुर जांच लें। उसके बाद ही आवेदन करें।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना, करें आवेदन
आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके करें। स्टाफ नर्स की अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। ANM के लिए यहां क्लिक करें। स्टाफ नर्स के लिए यहां से आवेदन करें। ANM के लिए यहां से आवेदन करें।