IGNOU ने बैंकिंग और वित्त MBA पाठ्यक्रम के लिए बदले पात्रता मानदंड, अब ये है योग्यता
क्या है खबर?
इंदिया गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने बैंकिंग और वित्त में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश मानदंड में बदलाव किया है।
अब आवेदन के लिए सर्टिफाइड असोसिएट ऑफ द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स यानि CAIIB सर्टिफिकेट और 2 साल के अनुभव की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है।
अब नए बदलाव से उन उम्मीदवारों को राहत मिलेगी जो स्नातक के बाद बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल करना चाहते हैं।
आवेदन
क्या है आवेदन योग्यता?
नए नियमों के अनुसार, बैंकिंग और वित्त विषय में MBA करने के लिए 3 साल की बैचलर डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि, उम्मीदवारों के बैचलर डिग्री में 50 फीसदी नंबर होने चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत हैं।
पहले विश्वविद्यालय प्रबंधन ने CAIIB सर्टिफिकेट और 2 साल का कार्य अनुभव भी मांंगा था।
नियमों में बदलाव के बाद सैंकड़ों छात्र बिना सर्टिफिकेट और अनुभव के आवेदन के पात्र होंगे।
पाठ्यक्रम
डिस्टेंस लर्निंग मोड के माध्यम से कर सकते हैं MBA
IGNOU का स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज बैंकिंग और वित्त में MBA पाठ्यक्रम पेश करता है।
ये 2 साल का डिग्री कोर्स है जो ओपन और डिस्टेंस लर्निंग मोड के माध्यम से दिया जाता है यानि आप घर बैठे ये कोर्स कर सकते हैं।
IGNOU ने बताया कि बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में स्नातकोत्तर की डिग्री प्रदान करने के लिए संस्थान ने भारतीय बैंकिंग वित्त संस्थान (IIBF) के साथ मिलकर MOU पर हस्ताक्षर कर कोर्स लॉन्च किया था।
आवेदन
प्रवेश के लिए ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले समर्थ पोटर्ल या IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद कोर्स का चयन कर आवेदन फॉर्म भरें।
सभी जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद उम्मीदवारों को आवश्यकत दस्तावेज दर्ज करना होंगे।
अलग-अलग कोर्स में प्रवेश के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित है।
उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सब्मिट करना होगा।
हालांकि, प्रवेश परीक्षा वाले कोर्स में आवेदन के लिए NTA की वेबसाइट से जाकर आवेदन करना होता है।
आवेदन
IGNOU ने आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई
IGNOU ने जुलाई 2023 सत्र में नए प्रवेश और दोबारा पंजीकरण की समय-सीमा 31 जुलाई तक बढ़ा दी है।
नए प्रवेश और दोबारा पंजीकरण के इच्छुक छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट या समर्थ पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा।
IGNOU विभिन्न विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर, प्रमाणपत्र और डिप्लोमा कार्यक्रम संचालित करता है।
अधिकांश पाठ्यक्रमों को डिस्टेंस लर्निंग प्रोगाम पर चलाया जाता है।
इससे नौकरीपेशा और एक साथ 2 डिग्री कर रहे युवाओं को फायदा मिलता है।