
कोल्डप्ले विवाद के बीच एस्ट्रोनॉमर की HR प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट ने दिया इस्तीफा
क्या है खबर?
अमेरिका की टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर की HR प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एंडी बायरन भी इस्तीफा दे चुके हैं। दोनों हाल ही में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के 'किस-कैम' में साथ दिखे थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते की चर्चा तेज हो गई थी। एस्ट्रोनॉमर ने पुष्टि की है कि कैबोट अब कंपनी में हिस्सा नहीं हैं और उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
16 जुलाई को बोस्टन में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान कैमरे पर क्रिस्टिन और बायरन को गले मिलते और झूमते हुए देखा गया। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो कंपनी ने जांच शुरू की और बायरन को छुट्टी पर भेज दिया गया। बाद में 20 जुलाई को उनके इस्तीफे की घोषणा हुई। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि पीट डेजॉय अंतरिम CEO के रूप में कार्यभार संभालेंगे और नए CEO की तलाश शुरू हो गई है।
बयान
कंपनी ने क्या कहा?
एस्ट्रोनॉमर ने कहा कि इस घटना से कंपनी की पहचान जरूर बदली है, लेकिन उनके काम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उनका फोकस अभी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डाटा एनालिटिक्स में ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने पर है। कंपनी ने बयान में कहा कि "हम वही कर रहे हैं जो हम सबसे अच्छा करते हैं- अपने ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करना।" कंपनी की कोशिश है कि विवाद के बावजूद उनके कार्य में कोई बाधा न आए।