CUET UG के लिए ऐसे करें भाषा खंड की तैयारी, ला सकेंगे अच्छे अंक
देश के शीर्ष संस्थानों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में भाग लेते हैं। इस परीक्षा के 3 प्रमुख भाग होते हैं। पहला भाग पूरी तरह भाषा कौशल पर आधारित है। दूसरा भाग डोमेन विषय और तीसरा भाग सामान्य विषयों से संबंधित है। ऐसे में परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए भाषा कौशल पर मजबूत पकड़ बनाना जरूरी है। आइए जानते हैं कि उम्मीदवार भाषा खंड की तैयारी कैसे कर सकते हैं।
समझदारी के साथ करें भाषा का चुनाव
CUET UG के पहले भाग में 2 खंड है। पहले खंड में अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी, उर्दू, उड़िया, पंजाबी, तेलुगु, असमी, बंगाली, मलयालम और कन्नड़ समेत 13 भाषाएं हैं। दूसरे खंड में अरबी, फ्रेंच, मैथिली, नेपाली, संस्कृत, जर्मन, डोगरी, चाइनीज, कश्मीरी, कोंकनी, संथाली, स्पेनिश, पर्शियन, रशियन जैसी 20 भाषाएं हैं। उम्मीदवारों को प्रत्येक खंड में से 1-1 भाषा का चुनाव करना होगा। ऐसे में उम्मीदवार समझदारी के साथ ऐसी भाषा चुनें, जिससे वे अच्छी तरह परिचित हैं।
शब्दवाली विस्तार पर जोर दें
आपने जिस भाषा का चुनाव किया है, उसी भाषा की किताब और अखबार पढ़ें। इससे भाषा कौशल बेहतर हो सकेगा। अखबार या किताबों में दिए गए कठिन शब्दों का सही उच्चारण और स्पेलिंग सीखें। शब्दावली विस्तार के लिए अखबारों में दिए गए नए-नए शब्दों की अर्थ सहित सूची बनाएं और इनका बार-बार रिवीजन करें। अंग्रेजी, हिंदी समेत अन्य भाषाओं में कई समानार्थी शब्द होते हैं। इन समान अर्थ वाले शब्दों के प्रयोग को समझें।
व्याकरण पर ध्यान दें
भाषा अनुभाग में अच्छे अंक लाने के लिए व्याकरण पर मजबूत पकड़ होना जरूरी है। उम्मीदवार बुनियादी व्याकरण नियमों की समीक्षा करने के साथ सामान्य मुहावरों और अभिव्यक्तियों का अभ्यास करें। उदाहरण के लिए अगर आपने अंग्रेजी भाषा का चुनाव किया है तो टेंस, एक्टिव-पेसिव वॉइस, डायरेक्ट-इनडायरेक्ट स्पीच से संबंधित अवधारणाएं समझें। अगर आपने हिंदी का चुनाव किया है तो संधि, समास, अलंकार, प्रत्यय, विलोम, रस आदि से संबंधित व्याकरणीय सिद्धांतों पर विशेष ध्यान दें।
हर दिन कुछ लिखकर देखें
शब्दावली पर थोड़ी पकड़ बनाने के बाद उम्मीदवार संबंधित भाषा में लिखना शुरू करें। भाषा कौशल सुधारने का ये सबसे कठिन पहलु हो सकता है, लेकिन ये सबसे महत्वपूर्ण भी है। अपनी चुनी हुई भाषा में लेखन अभ्यास करने से आपको वाक्य सरंचना, व्याकरण सीखने में मदद मिलेगी। शुरुआत में प्रतिदिन भाषा के कुछ वाक्य लिखें और धीरे-धीरे पैराग्राफ लिखना शुरू करें। लेखन में हो रही गलतियों को सुधारें और अनुभवी व्यक्तियों से मार्गदर्शन लें।
अभ्यास है सबसे ज्यादा जरूरी
नियमि अभ्यास ही भाषा अनुभाग में अच्छे अंक लाने की कुंजी है। उम्मीदवार पिछले साल के प्रश्नपत्रों की मदद से भाषा कौशल के सवाल हल करें। गलतियां होने पर निराश न हो बल्कि इनसे बचने के लिए नियमित रूप से समीक्षा करें।