12वीं के बाद मोबाइल ऐप डेवलपर बनकर कमाएं लाखों, करें ये कोर्स
वर्तमान समय में गेम्स, फैशन, ऑनलाइन शॉपिंग, मल्टीमीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में मोबाइल एप्लिकेशन का प्रयोग बहुत अधिक हो रहा है। ऐसे में ऐप डेवलपमेंट का क्षेत्र 12वीं के बाद बेहतर करियर विकल्प के रूप में उभरा है। ऐप डेवलपर स्मार्टफोन्स के लिए सभी तरह की सॉफ्टवेयर ऐप बनाते हैं। इस क्षेत्र में कोर्स करने के बाद देश-विदेश में बड़ी-बड़ी कम्पनियां आकर्षक वेतन पैकेज देती है। आइए जानते है ऐप डेवलपर बनने के लिए कौनसा कोर्स करें।
कौनसा कोर्स करें?
ऐप डेवलपर बनने के लिए छात्र 12वीं के बाद BTech इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, BE इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, BSc इन कंप्यूटर साइंस जैसे कोर्स कर सकते हैं। स्नातकोत्तर कोर्स के विकल्प में MSc इन कंप्यूटर साइंस, MTech इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, ME इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, MCA जैसे कोर्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट में कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के विकल्प भी उपलब्ध हैं।
किस संस्थान से करें पढ़ाई?
ऐप डेवलपमेंट कोर्स के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर, IIT बॉम्बे, IIT मद्रास, IIT रुड़की, IIT हैदराबाद, IIT गुवाहाटी, IIT दिल्ली, गुजरात विश्वविद्यालय, नागपुर विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं। इसके अलावा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सेंट जेवियर्स कॉलेज, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, अन्ना विश्वविद्यालय, जादवपुर विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भी उच्च शिक्षा संस्थान हैं।
ऐप डेवलपर के रूप में करियर विकल्प
कोर्स करने के बाद मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर, फ्रंट-एंड डेवलपर, बैक-एंड डेवलपर, फुल-स्टैक डेवलपर, क्लाउड डेवलपर, लैंग्वेज कम्पाइलर डेवलपर, एम्बेडेड सिस्टम डेवलपर, iफोन/iOS एप्लीकेशन डेवलपर, जावा एप्लीकेशन डेवलपर, ऑब्जेक्टिव-C डेवलपर, विंडोज मोबाइल ऐप डेवलपर, लाइनक्स केरनल एंड ओएस डेवलपर के रूप में करियर बना सकते है।
कितना मिलेगा वेतन?
भारत में एक ऐप डेवलपर 8,00,000 से 9,00,000 रुपये वार्षिक वेतन आसानी से हासिल कर सकता है। शुरुआत में करीब 30,000 से 40,000 रुपये मासिक वेतन मिलता है, कुछ वर्षों के अनुभव के बाद वेतन लाखों में हो जाता है। उम्मीदवार कोर्स करने के बाद एक फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं। अगर आप देश के बड़े ब्रांड्स के लिए मोबाइल ऐप तैयार करेंगे तो लाखों रुपये कमा सकेंगे।
क्या हैं जरूरी योग्यता?
ऐप डेवलपर बनने के लिए छात्र को विज्ञान संकाय यानि गणित, रसायन विज्ञान और भौतिकी विषय से 12वीं पास होना अनिवार्य है। ऐप डेवलपर बनने के लिए जावा स्क्रिप्ट, C++, पाइथन जैसी प्रोगामिंग भाषाओं और बेसिक कोडिंग HTML, CSS के बारे में भी जानकारी होनी जरूरी है। संचार कौशल और समस्या समाधान कौशल होना चाहिए। ऐप डेवलपर का रचनात्मक होना भी जरूरी है ताकि वे ग्राहक की मांग के अनुसार ऐप बना सकें।