Page Loader
12वीं के बाद ऐसे बनाएं सोशल मीडिया में एक बेहतरीन करियर

12वीं के बाद ऐसे बनाएं सोशल मीडिया में एक बेहतरीन करियर

Oct 02, 2019
01:20 pm

क्या है खबर?

आज के समय में सभी एक ऐसा करियर विकल्प चुनना चाहते हैं, जिसमें स्कोप हो। 12वीं के बाद छात्रों के बीच इंजीनियरिंग और मेडिकल में करियर बनाना काफी लोकप्रिय है, लेकिन इनके अलावा और भी बहुत ऐसे विकल्प हैं, जिसमें आप एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं। वर्तमान में इंटरनेट और सोशल मीडिया का बहुत अधिक प्रचलन है और समय के साथ-साथ ये बढ़ता ही जाएगा। इसलिए आपके पास सोशल मीडिया में करियर बनाने का अच्छा विकल्प है।

सोशल मीडिया

क्यों जरुरी है सोशल मीडिया?

सोशल मीडिया को संगठनों, सरकारों, संस्थानों, मीडिया हाउस और लोगों के बीच एक सीधे कम्युनिकेशन के लिए उपयोग किया जाता है। विभिन्न ऑनलाइन नेटवर्किंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म में ट्विटर, फेसबुक, लिंक्डइन, पिंटरेस्ट, इंस्टाग्राम, फ्लिकर, यूट्यूब, ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, यमर आदि शामिल हैं। इन प्लेटफर्म से लोग एक दूसरे तक अपने विचार, तथ्य आदि पहुंचा सकते हैं। सभी अच्छे और बडे संगठन और संस्थान सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं।

जानकारी

ले सकते हैं ये डिग्री

किसी भी स्ट्रीम में 12वीं के बाद सोशल मीडिया में करियर बनाने के लिए आप स्नातक कर सकते हैं। आप मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आप डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट भी कर सकते हैं।

स्कोप

इन पदों पर कर सकते हैं काम

सोशल मीडिया में करियर विकल्प के तौर पर आप सोशल मीडिया एनालिस्ट, सोशल मीडिया एग्जिकेटिव, सोशल मीडिया मैनेजर, सोशल मीडिया स्ट्रेटजिस्ट, पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट और प्रोजेक्ट मैनेजर का विकल्प चुन सकते हैं। इन सभी पदों पर काम करते हुए आपको कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालना होगा, मार्केटिंग, प्लानिंग और स्ट्रेटजी आदि बनानी होगी। आगे आने वाले समय में इसका स्कोप काफी ज्यादा है। ये आपके लिए एक अच्छा करियर विकल्प साबित हो सकता है।

स्किल

इन स्किल्स का होना है जरुरी

सोशल मीडिया में अच्छा करियर बनाने के लिए आपमें कुछ स्किल्स का होना बहुत जरुरी है। सबसे पहले तो आपका सोशल मीडिया पर एक्टिव होना बहुत जरुरी है। आपको पता होना चाहिए कि कौन सा सोशल मीडिया प्लेटफार्म कैसे काम करता है और उसके क्या-क्या उपयोग हैं। आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए। आपमें क्रिएटिविटी का होना बहुत जरुरी है। आपको स्ट्रेटजी बनाना आना चाहिए। अगर आपमें ये सभी स्किल्स होंगी तो आप एक अच्छा करियर बना पाएंगे।