दिल्ली-NCR की इन कंपनियों में करें वीडियो एडिटिंग की इंटर्नशिप, मिलेगा अच्छा स्टाइपेंड
नौकरी करने से पहले इंटर्नशिप करना बहुत जरुरी है। आपको इंटर्नशिप में काफी कुछ सीखने को मिलता है। कई ऐसे कोर्स भी होते हैं, जिनमें प्रैक्टिकल से ही आप सब कुछ सीख सकते हैं। वीडियो एडिटिंग भी ऐसा ही एक कोर्स है। हमने अपने आज के इस लेख में दिल्ली-NCR की कपंनियों द्वारा दी जा रही वीडियो एडिटिंग की पेड इंटर्नशिप के बारे में बताया है। आइए जानें।
ये कंपनी दे रही है 20,000 रुपये स्टाइपेंड
Josh Talks नोएडा आपको छह महीने की इंटर्नशिप करने का अवसर दे रही है। इसके लिए आप 25 सितंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको 20,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें आपको विभिन्न शूट और सोर्स से फिल्म की फुटेज लेकर एक क्रिएटिव वीडियो बनानी होगी। इसमें आपको सर्टिफिकेट के साथ-साथ जॉब ऑफर भी मिल सकता है। इसकी अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
इसमें करें छह महीने की इंटर्नशिप
AdmitKard नोएडा आपको एक और अच्छी इंटर्नशिप का मौका दे रही है। ये इंटर्नशिप छह महीने की है। इसके लिए आपको 28 सितंबर, 2019 तक आवेदन करना होगा। इसमें आपको 15,000 रुपये से 20,000 रुपये तक स्टाइपेंड दिया जाएगा। इस इंटर्नशिप के लिए आपको अंग्रेजी बोलना, अंग्रेजी लिखना, एडोब प्रीमियर प्रो, एडोब ऑडिशन और एडोब आफ्टर इफेक्ट्स आना चाहिए। इसकी अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
Imperfecto में करें इंटर्नशिप
Imperfecto दिल्ली आपको चार महीने की वीडियो एडिटिंग की इंटर्नशिप का मौका दे रही है। इसके लिए आपको 18,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर, 2019 है। इसमें आपको सोशल मीडिया हैंडल के लिए स्टूडियो क्वालिटी की तस्वीरें और वीडियो बनानी होंगी। इसके लिए आपको वीडियो एडिटिंग, एडोब प्रीमियर प्रो, फाइनल कट प्रो, वीडियो मेकिंग और एडोब आफ्टर इफेक्ट्स आना चाहिए। अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
दिल्ली की इस कंपनी में करें इंटर्नशिप
Filmy Curry Private Limited दिल्ली चार महीने की इंटर्नशिप का अवसर दे रही है। इसके लिए आप 26 सितंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको 8,000 रुपये से 15,000 रुपये तक स्टाइपेंड दिया जाएगा। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
LopScoop करा रही है पेड इंटर्नशिप
LopScoop नोएडा अच्छे स्टाइपेंड वाली इंटर्नशिप दे रही है। इसके लिए आप 12 अक्टूबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको 10,000 रुपये से 18,000 रुपये तक स्टाइपेंड दिया जाएगा। ये इंटर्नशिप तीन महाने की है। इसके लिए आपको एडोब फोटोशॉप, फाइनल कट प्रो, एडोब आफ्टर इफेक्ट्स, अंग्रेजा और हिंदी लिखना आना चाहिए। इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।