-
इस IPS ऑफ़िसर को देखने के बाद सिंबा और सिंघम को भूल जाएँगे
अंतिम अपडेट Aug 04, 2019, 10:07 pm
-
अगर आपको बॉलीवुड की ऐक्शन फिल्में देखने का शौक़ होगा, तो आपने 'सिंबा' और 'सिंघम' ज़रूर देखी होगी।
इन दोनों फिल्मों के मुख्य हीरो पुलिस के किरदार में थे, जिन्होंने अपनी ताक़त के दम पर अपराधियों का सफ़ाया किया। इसके अलावा उन्होंने अपनी पर्सनालिटी से सबका मन मोह लिया था।
हालाँकि, असल जीवन में भी कई ऐसे पुलिसवाले हैं, जिनको देखकर आप हैरान हो जाएँगे।
आज हम आपको एक ऐसे ही IPS ऑफ़िसर के बारे में बताने जा रहे हैं।
-
दीवानगी
लड़की सचिन से मिलने पंजाब से पहुँच गई उज्जैन
-
साल 2018 में अचानक से एक IPS ऑफ़िसर सोशल मीडिया पर छा गए थे। लोग उनकी पर्सनालिटी देखकर काफ़ी हैरान हुए थे।
बाद में पता चला कि सोशल मीडिया पर छाए IPS अधिकारी का नाम सचिन अतुलकर है। वो देखने में इतने स्मार्ट और हैंडसम हैं, जैसे फिल्मों के कोई हीरो हों।
फ़िलहाल सचिन मध्य प्रदेश में तैनात हैं। 34 वर्षीय सचिन के प्रति लड़कियों की दीवानगी ऐसी है कि एक लड़की उनसे मिलने पंजाब से उज्जैन पहुँच गई थी।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
किसी हीरो से कम नहीं सचिन की पर्सनालिटी
-
-
उपलब्धि
22 साल की उम्र में किया था UPSC क्लीयर
-
लड़की ने बताया कि वो सचिन की फैन है और उन्हें फ़ॉलो करती है। हालाँकि, सचिन लड़की से नहीं मिले और लड़की को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया।
सचिन का कहना था कि वो काम के दौरान किसी से भी मिल सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत जीवन में किससे मिलना है और किससे नहीं, इसका फ़ैसला वो ख़ुद करेंगे।
सचिन हैंडसम होने के साथ ही काफ़ी तेज़ दिमाग वाले हैं। उन्होंने 22 वर्ष की उम्र में ही UPSC क्लीयर किया था।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
बच्चों के साथ स्कूल में सचिन
-
-
संबंध
स्थानीय लोगों के साथ हैं अच्छे संबंध
-
अपने लुक के साथ-साथ सचिन अपनी बॉडी के लिए भी सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चित हैं। उनकी फ़िटनेस किसी बॉडी बिल्डर से कम नहीं है।
इसके लिए वो कड़ी मेहनत करते हैं। ख़ुद के साथ ही वो अपने साथ काम करने वालों को भी फ़िटनेस के लिए प्रेरित करते रहते हैं।
सचिन स्थानीय लोगों के साथ अच्छा संबंध बनाकर रखते हैं और स्थानीय खेलों में भागीदारी भी लेते हैं। वो उनके साथ पूजा-पाठ जैसे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते हैं।
-
प्रेरणा
युवाओं को करते हैं फ़िटनेस से प्रेरित
-
सचिन को घोड़ों से बहुत लगाव है और वह कभी-कभी घुड़सवारी भी करते हैं।
जहाँ एक तरफ़ भारतीय पुलिसवाले अपनी फ़िटनेस की वजह से आए दिन ट्रोल होते हैं, वहीं सचिन को अपनी फ़िटनेस और पर्सनालिटी की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर सराहना मिलती है।
सचिन अपनी फ़िटनेस और अपने लगन से देश के युवाओं को प्रेरणा देते रहते हैं।
यक़ीनन देश के अन्य पुलिसवालों को भी सचिन से फ़िटनेस के बारे में कुछ सीखना चाहिए।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
पूजा कार्यक्रम में भाग लेते सचिन
-
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
घोड़े के साथ सचिन
-