BECIL में इन्वेस्टिगेटर और सुपरवाइजर के 500 पदों पर भर्ती शुरू, जानें क्या योग्यता चाहिए
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने इन्वेस्टिगेटर और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में अखिल भारतीय त्रैमासिक स्थापना (AIQE) के रोजगार सर्वेक्षण और प्रवासी कामगारों पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण में कुल 500 रिक्तियां भरी जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार 25 जनवरी, 2022 या इससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। कुल 500 पदों में से 350 पद इन्वेस्टिगेटर के हैं, वहीं 150 पदों पर सुपरवाइजर की भर्ती होगी।
इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इन्वेस्टिगेटर: इन पदों पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही तैनाती से संबंधित क्षेत्र की स्थिति और क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। सुपरवाइजर: इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही तैनाती से संबंधित क्षेत्र की स्थिति और क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
इन पदों पर आवेदन कैसे करें और चयन कैसे होगा?
आवेदन: BECIL भर्ती के लिए आवेदन ई-मेल के माध्यम से projecthr@becil.com पर जमा करना होगा। उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि आवेदन के लिए कोई अन्य मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा। चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया के तहत इन्वेस्टिगेटर और सुपरवाइजर के पदों के लिए पहले स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों के अंतिम चयन के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इन पदों के लिए उम्मीदवार को किसी तरह की परीक्षा नहीं देनी होगी।
आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
आवेदन करने के बाद इन्वेस्टिगेटर और सुपरवाइजर के पदों पर जिन उम्मीदवारों को उपयुक्त पाया जाएगा, उन्हें रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क देना होगा। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और भूतपूर्व सैनिकों को 500 रुपये, वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये शुल्क देना होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि उनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक न हो।
छह महीने के लिए होगी नियुक्ति
जिन उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करना है, वह BECIL के आवेदन फॉर्म को भरकर ऊपर बताए गए ई-मेल पर भेज सकते हैं। बता दें कि चयन होने के बाद उम्मीदवारों को छह महीने के लिए नियुक्त किया जाएगा।