इंजीनियरिंग कर चुके युवाओं के लिए HAL में अप्रेंटिस का मौका, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) कर चुके उम्मीदवारों के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में नौकरी करने का अच्छा मौका है। HAL ने टेक्नीशियन अप्रेंटिस ट्रेनी और ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2022 है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HAL की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
टेक्नीशियन अप्रेंटिस ट्रेनी के पदों पर आवेदन के लिए इलेक्ट्रॉनिक और कॉम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस या एयरोनॉटिकल में डिप्लोमा होना चाहिए। ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी के पदों पर इलेक्ट्रॉनिक और कॉम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस और एरोनॉटिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इन पदों पर सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन करें जिन्होंने 2019, 2020 या 2021 में डिप्लोमा या B.Tech पूरा किया हो।
कितने पदों पर भर्ती होगी और स्टाइपेंड कितना मिलेगा?
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से HAL में अप्रेंटिस ट्रेनी के कुल 150 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें टेक्नीशियन अप्रेंटिस ट्रेनी के 80 पद और ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी के 70 पद शामिल हैं। टेक्नीशियन अप्रेंटिस ट्रेनी के पदों पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवार को 8,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा, वहीं ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी के पद पर चयनित उम्मीदवार को 9,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.hal-india.co.in पर जाएं। सबसे पहले वे करियर सेक्शन में जाकर तकनीशियन अप्रेंटिस और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें। अब राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (NATS) की आधिकारिक वेबसाइट www.mhrdnats.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। पंजीकरण संख्या मिलने के एक दिन बाद दोबारा लॉगिन करें और मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
मेरिट के आधार पर होगा चयन
बता दें कि HAL अप्रेंटिस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा और जिन उम्मीदवारों ने किसी अन्य संस्थान में एक साल की अप्रेंटिस पूरी कर ली है, उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।