साल 2019 में IAF में शामिल होने के सपने को यूं करें साकार
भारतीय वायु सेना में शामिल होना बहुत गर्व की बात है। अगर आप उनमें से हैं जो अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो आप भारतीय वायुसेना (IAF) में शामिल हो सकते हैं। साल 2019 में आपके पास कई सारे मौके हैं, जिनसे आप IAF में शामिल हो सकते हैं। IAF में शामिल होने के लिए आपको कई कठिन परीक्षाओं से होकर गुजरना होगा। आइए जानें इस साल कैसे शामिल हों IAF में।
AFCAT 2 2019 द्वारा हों शामिल
AFCAT के माध्यम से पुरुष और महिला उम्मीदवार IAF के लिए आवेदन कर सकते हैं और उड़ान (Flying), GDOC और तकनीकी शाखा में शामिल हो सकते हैं। AFCAT परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जाती है। AFCAT 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया दिसंबर, 2018 में शुरू हो चुकी है, लेकिन अगर आप उसमें शामिल नहीं हो पाएं हैं, तो आप AFCAT 2 में शामिल हो सकते हैं। AFCAT 1 और 2 के लिए पात्रता समान होती है।
फ्लाइंग ब्रांच के लिए 20 से 24 साल के उम्मीदवार करें आवेदन
12वीं और B.Tech/B.E में कुल 60% नंबर के साथ-साथ गणित और फिजिक्स में भी 60% नंबर लाने वाले उम्मीदवार फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल (B.Tech/B.E की स्ट्रीम अधिसूचना से पढ़ें) के लिए आवेदन कर सकते हैं। 20 से 24 साल के बीच वाले उम्मीदवार फ्लाइंग ब्रांच के लिए, 20 से 26 साल के बीच वाले उम्मीदवार ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी यहां से पढ़ सकते हैं।
AFCAT 2 के लिए जून में होंगे आवेदन
AFCAT 2 के लिए अधिसूचना 01 जून, 2019 को जारी होगी। उसके बाद आवेदन शुरू होकर जुलाई, 2019 तक चलेंगे। परीक्षा सितंबर, 2019 में आयोजित कराई जाएगी। एडमिट कार्ड अगस्त, 2019 में जारी होंगे और परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर, 2019 तक जारी कर दिया जाएगा।
CDS 1 2019 है एक अच्छा विकल्प
CDS परीक्षा UPSC द्वारा आयोजित की जाती है। इसके माध्यम से केवल पुरुष उम्मीदवार ही भारतीय वायुसेना में शामिल हो सकते हैं। ये परीक्षा भी साल में दो बार होती है। इससे केवल भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच (Flying Branch) में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए 20 से 24 साल के बीच वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए या तो उम्मीदवार के पास B.Tech/B.E की डिग्री हो या उसने फिजिक्स और गणित से स्नातक की हो।
CDS 2 2019 के लिए करें आवेदन
CDS 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर, 2018 में हो चुकी है, लेकिन CDS 2 के लिए अधिसूचना 12 जून, 2019 को जारी हो जाएगी। अधिसूचना जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और जुलाई, 2019 तक चलेगी। एडमिट कार्ड अगस्त, 2019 में जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 08 सितंबर, 2019 को होगा। रिजल्ट दिसंबर, 2019 को जारी कर दिया जाएगा। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए यहां से पढ़ें।
NDA 1 2019 से हों शामिल
UPSC द्वारा NDA परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके लिए केवल पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 12वीं के बाद राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में शामिल होकर उम्मीदवार फ्लाइंग ब्रांच में भर्ती हो सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने के लिए केवल वे अविवाहित उम्मीदवार जिनका जन्म 02 जुलाई, 2000 से पहले और 01 जुलाई, 2003 के बाद न हुआ हो, पात्र हैं। फिजिक्स और गणित से 12वीं कर चुके या कर रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं।
NDA 2 2019 के लिए कर सकते हैं आवेदन
NDA 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी, 2019 से फरवरी, 2019 के बीच हो चुकी है, लेकिन NDA 2 के लिए 07 अगस्त, 2019 को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया 03 सितंबर, 2019 तक चलेगी। एडमिट कार्ड अक्टूबर, 2019 में जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा 12 नवंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। रिजल्ट फरवरी, 2020 तक जारी कर दिया जाएगा। NDA 1 और 2 के लिए पात्रता समान होती है। अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें।