Rajasthan PTET 2019: शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
क्या है खबर?
टीचर की जॉब बहुत ही जिम्मेदारी की जॉब होती है। उसके लिए पहले आपको उससे संबंधित पढ़ाई करनी होती है। जिसके लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा से होकर गुजरना होता है।
आपको बता दें कि राजस्थान प्री टीचर ट्रेनिंग एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
PTET 2019 के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आइए PTET से जुड़ी सारी बातें यहां से जानें।
महत्वपूर्ण तिथियां
18 मार्च तक करें आवेदन
प्री टीचर ट्रेनिंग एजुकेशन टेस्ट (PTET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2019 है।
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2019 है।
PTET 2019 प्रवेश परीक्षा 12 मई, 2019 को आयोजित कराई जाएगी।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिए जाएंगे।
योग्यता
क्या है योग्यता
PTET के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों ने 50% नंबरों के साथ और राजस्थान के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों ने 45% नंबरों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की हो।
प्री B.A B.Ed/Pre B.Sc B.Ed के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% नंबरों के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा और राजस्थान के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों ने 45% नंबरों के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ptet2019.net पर जाएं।
इसके बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे। एक 'P.T.E.T - 2019 (2 Year Course) [B.Ed.]' के लिए होगा और दूसरा 'B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.- 2019 (4 Year Integrated Course)' के लिए होगा।
आपको जिसके लिए आवेदन करना है, उस कॉलम में 'fill application form' पर क्लिक करें।
अब मांगे गए विवरण जैसे नाम, पिता का नाम आदि दर्ज करके आवेदन करें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।