UPSC Recruitment 2019: असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य कई पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण
क्या है खबर?
जो उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर 2019 भर्ती के लिए देख रहे हैं उनको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि, कैसे करें आवेदन आदि हमारे इस लेख से देख सकते हैं।
तिथियां
31 जनवरी तक करें आवेदन
UPSC भर्ती 2019 के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी, 2019 से 31 जनवरी, 2019 तक आवेदन कर सकते हैँ। पूरी तरह से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंट की अंतिम तिथि 01 फरवरी, 2019 है।
उम्मीदवारों को बता दें कि कुल 22 पोस्ट पर भर्ती निकली है। इसमें कुल पदों की संख्या 358 है। सबसे अधिक पदों की संख्या मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए है। मेडिकल ऑफिसर के लिए कुल 327 पदों पर भर्ती होनी है।
पात्रता
क्या होनी चाहिए पात्रता
उम्मीदवारों को बता दें कि सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता है। साथ ही सबकी आयु सीमा भी अलग-अलग है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।
उम्मीदवारों के पास शैक्षिक योग्यता के साथ संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए। उम्मीदवार पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन एक साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाना होगा।
उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता से संबंधित दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों जैसे योग्यता, जन्म तिथि, अनुभव को अपलोड करना होगा। उम्मीदवारों को Rs. 25 का शुल्क भुगतान करना आवश्यक है।
उम्मीदवार SBI की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके फीस का भुगतान कर सकते हैं।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/PH, किसी भी समुदाय की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।
जानकारी
यहां से डाउनलोड करें अधिसूचना
उम्मीदवार UPSC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर बस एक क्लिक करके ही अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।