Page Loader
CBSE Board Exam 2019: 10 मई तक जारी हो जाएगा रिजल्ट, जानें

CBSE Board Exam 2019: 10 मई तक जारी हो जाएगा रिजल्ट, जानें

Feb 26, 2019
01:09 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने रिजल्ट का इंतजार रहता है। इस साल यानी कि 2019 में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं जल्द ही शुरू हो गई हैं और परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा। CBSE बोर्ड परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर सफलता पूर्वक आयोजित कराई जा रही हैं। आइए जानें कब जारी होगा रिज्लट।

बयान

20 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा मूल्यांकन

देहरादून में CBSE क्षेत्रीय कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि हर साल की अपेक्षा इस साल परीक्षा पहले शुरू की गई हैं और परीक्षा का रिजल्ट भी हर साल की अपेक्षा इस साल पहले जारी किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा है कि परीक्षा का रिजल्ट 10 मई, 2019 तक जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड 20 अप्रैल, 2019 तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लेगा और 10 मई, 2019 तक रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।

अधिसूचना

जारी अधिसूचना में बताया गया ये

अभी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि 10 मई, 2019 तक 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट जारी किए जाएंगे या नहीं। बोर्ड ने इस महीने की शुरुआत में एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि इस वर्ष 10 वीं और 12 वीं दोनों के रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाएंगे। अगर हम बीते सालों की बात करें, तो दोनों के रिजल्ट आमतौर पर मई के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जाते थे।

कम्पार्टमेंट परीक्षाएं

कम्पार्टमेंट परीक्षाएं भी होंगी जल्द

दिल्ली उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद CBSE बोर्ड ने इस साल 10 मई, 2019 तक रिजल्ट घोषित करने का निर्णय लिया है। अधिकारी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जब तक छात्र जून में कॉलेजों में प्रवेश लेता है या छात्र स्कूल बदलता है, तो उसके पास उसकी मार्कशीट और परीक्षा प्रमाण पत्र सहित अंतिम दस्तावेज होने चाहिए। साथ ही कम्पार्टमेंट परीक्षाएं भी पिछले साल की तुलना में जल्द ही आयोजित की जाएंगी।