
Indian Coast Guard Recruitment 2019: नाविक पद के लिए निकली भर्ती, जानें कब होंगे आवेदन
क्या है खबर?
संघ के एक सशस्त्र बल, भारतीय तटरक्षक बल में नविक (सामान्य ड्यूटी) के पद पर भर्ती निकली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन से पहले भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि आप इस लेख में पढ़ सकते हैं।
तिथियां
21 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन
आपको बता दें कि भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2019 के लिए सिर्फ पुरूष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 21 जनवरी, 2019 से आवेदन करने में सक्षम होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 है।
उम्मीदवार 11 फरवरी, 2019 से 21 फरवरी, 2019 के बीच एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएँगे।
परीक्षा मार्च/अप्रैल में आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबाइट पर ही जारी किए जाएंंगे। जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्टेड होंगे, केवल उन्हें ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
योग्यता
क्या होनी चाहिए योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10+2 यानी कि 12वीं गणित और फिजिक्स के साथ न्यूनतम 50% अंकों से उत्तीर्ण की हो, केलव वे ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
जानकारी
क्या होने चाहिए चिकित्सा मानक
अगर आप आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आपकी लम्बाई 157 सेमी होनी चाहिए। साथ ही आपका वजन, आपकी लम्बाई और उम्र के अनुसार होना चाहिए। उम्मीदवार की आंखो की रोशनी 6/6 (बेहतर आंख) और 6/9 (खराब आंख) होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
क्या है चयन प्रक्रिया
पहले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्टेड किया जाएगा। उसके बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की एक लिखित परीक्षा होगी। साथ ही साथ उम्मीदवारों का शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) होगा।
लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेजों की परीक्षण प्रक्रिया से भी गुजरना होगा।
लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। जिसमें आमतौर पर गणित, फिजिक्स, बेसिक केमिस्ट्री, 12वीं तक की अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग आदि विषय शामिल होंगे।
जानकारी
करनी होगी 1.6 किलोमीटर की दौड़
उम्मीदवारों को शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) में 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी। साथ ही 20 स्क्वाट्स अप (उठक-बैठक) भी करने होंगे। इतना ही नहीं इसके साथ 10 पुश अप भी करने होंगे।
आवेदन
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को www.joinindiancoastguard.gov.in पर लॉग-इन करके अवसरों पर क्लिक करना होगा।
भर्ती के लिए विज्ञापन का चयन करने के बाद अब पद का चयन करें। 'आई एग्री' बटन पर क्लिक करके आवेदन भरें।
उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम और जन्म तिथि 10वीं के प्रमाण पत्र के अनुसार होनी चाहिए। 12वीं के सटीक प्रतिशत को दो दशमलव तक इंगित करें। व्यक्तिगत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी सही भरें।
जानकारी
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं, या वे हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर बस एक क्लिक करके अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।