UPSC इंटरव्यू में ऐसे पा सकते हैं ज्यादा अंक, रखें इन बातों का ध्यान
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) का अंतिम चरण इंटरव्यू है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में नियुक्ति दी जाती है। इंटरव्यू के अंक उम्मीदवारों की अंतिम रैंक को प्रभावित करते हैं। ऐसे में इस चरण में अव्वल नंबरों से पास होना जरूरी है। आइए जानते हैं कि उम्मीदवार इंटरव्यू में उच्चतम अंक कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
रचनात्मकता दिखाएं
इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों के पास बेहद कम समय होता है। ऐसे में उन्हें अपनी रचनात्मकता और प्रत्येक कौशल का प्रदर्शन करना चाहिए। उम्मीदवार अपनी समस्या सुलझाने की क्षमता और भावनात्मक बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन करें, जिनका उपयोग वे कठिन परिस्थितियां आने पर करेंगे। किसी भी मामले में ईमानदार, तर्कसंगत और प्रगतिशील राय देने में संकोच न करें। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आपकी राय बनावटी नहीं होना चाहिए। वर्तमान परिप्रेक्ष्यों को ध्यान में रखकर अपनी बात कहें।
अधिकारियों को भ्रमित करने से बचें
अगर आपसे कोई ऐसा सवाल पूछा गया है, जिसका उत्तर आपको न आता हो तो शालीनतापूर्वक न कहना बेहतर है। इधर-उधर की अनावश्यक बातें करने की अपेक्षा शिष्टाचार के साथ स्वीकार करें कि आपको संबंधित विषय के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। अधिकारियों को भ्रमित करने से बचें और उनसे बहस न करें। शालीनता से अपनी गलतियों को स्वीकार करें और आगे सुधार करने की बात जरूर कहें। इससे आपकी सीखने की प्रवृत्ति उजागर होगी।
सवाल ध्यान से सुनें
इंटरव्यू में मौजूद अधिकारियों द्वारा पूछे गए सवाल को ध्यान से सुनें। अपने हावभाव ऐसे रखें, जिससे आप गंभीर दिखें। जब वे कोई सवाल पूछे तो समझने का संकेत देते हुए सिर हिलाएं और हल्की मुस्कान बनाएं रखें। जो अधिकारी आपसे सवाल पूछे रहे हैं, उनके पास बैठे लोगों की उपेक्षा न करें। अपना चेहरा सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों की ओर रखें और जबाव देते समय प्रश्न पूछने वाले व्यक्ति पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें।
आश्वस्त रहें
इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार के हाव भाव और बॉडी लैंग्वेज पर विशेष ध्यान दिया जाता है। ऐसे में सही मुद्रा में बैठें, शांत और संयमित आचरण बनाएं रखें। सकारात्मक दृष्टिकोण रखें और पूरी ईमानदारी से जवाब दें। इस बात का ध्यान रखें कि इंटरव्यू आपके पास मौजूद ज्ञान का परीक्षण नहीं है, इसका परीक्षण मुख्य परीक्षा में किया जा चुका है। इंटरव्यू के दौरान आपके व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है। ऐसे में पूरी तरह आश्वस्त रहने की कोशिश करें।
अपिरिचित और अनसुलझे सवालों के लिए तैयार रहें
इंटरव्यू के दौरान कई बार उम्मीदवारों से अपरिचित और अनसुलझे सवाल पूछ लिए जाते हैं। ऐसे सवालों को सुनकर घबराने की अपेक्षा संयमित रहें। अपनी तर्कशक्ति और जानकारी से यथासंभव जवाब देने की कोशिश करें। सवाल के बारे में निश्चित जानकारी न होने पर माफी मांगे। कुछ सवालों में अपने व्यक्तिगत अनुभवों को शामिल कर सकते हैं। अपनी रूचि और DAF फॉर्म को लेकर बेहद सावधान रहें। इससे इंटरव्यू में कई सवाल पूछे जाते हैं।