बॉम्बे हाई कोर्ट में भरे जाने हैं 5,700 से ज्यादा पद, आवेदन का आज आखिरी दिन
बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से 5,700 से ज्यादा पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करने का आज (18 दिसंबर) आखिरी दिन है। ऐसे में जिन युवाओं ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से तुरंत आवेदन कर लें। आज शाम 6 बजे आवेदन विंडो बंद हो जाएगी। बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए हाई कोर्ट में जूनियर क्लर्क, स्टेनोग्राफर और चपरासी के रिक्त पद भरे जाएंगे।
5,793 पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में कुल 5,793 रिक्त पद भरे जाएंगे। इनमें से 714 पद स्टेनोग्राफर के लिए हैं। 3,495 पदों पर जूनियर क्लर्क और 1,584 पदों पर चपरासी की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को नासिक, अकोला, गढ़चिरौली, नागपुर, जलगांव, कोल्हापुर, पुणे, रत्नागिरी, सतारा, अमरावती, औरंगाबाद, जालना, सोलापुर और रायगढ़ के जिला कोर्ट में नियुक्ति दी जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हुई थी।
7वीं पास से लेकर स्नातक उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
चपरासी पद के लिए 7वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, जूनियर क्लर्क पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री और क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है। उम्मीदवार के पास 40 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ कंप्यूटर टाइपिंग कोर्स में सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। स्टेनोग्राफर पद के लिए स्नातक होने के साथ अंग्रेजी स्टेनोग्राफी में 100 शब्द प्रति मिनट और मराठी में 80 शब्द प्रति मिनट की गति होना चाहिए।
18 से 38 साल के युवा हैं आवेदन के पात्र
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 38 साल है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। उम्मीदवार यहां क्लिक कर अधिसूचना देख सकते हैं।
लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, स्टेनोग्राफी टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। क्लर्क के लिए होने वाली परीक्षा में 40 बहुविकल्पीय सवाल और चपरासी के लिए परीक्षा में 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें पास उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होंगे। स्टेनोग्राफर को 38,600 से 1,22,800 रुपये, जूनियर क्लिक को 19,900 से 63,200 रुपये और चपरासी को 15,000 से 47,600 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर उपलब्ध अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सभी दिशा-निर्देश पढ़ें। अब पंजीकरण करने के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों और जानकारियों के साथ आवेदन पत्र भरें। आवेदन करते समय पहचानपत्र, जाति प्रमाणपत्र, शैक्षिक अंकसूची, टाइपिंग और स्टेनोग्राफी प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है। सामान्य वर्ग को आवेदन के लिए 1,000 रुपये और आरक्षित वर्ग को 900 रुपये शुल्क देना होगा।