Page Loader
कैसे बनते हैं इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और इसके लिए क्या योग्यता चाहिए?
संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) की परीक्षा के जरिए इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पदों पर होने वाली भर्ती प्रतिष्ठित मानी जाती है

कैसे बनते हैं इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और इसके लिए क्या योग्यता चाहिए?

लेखन तौसीफ
Aug 09, 2022
04:00 pm

क्या है खबर?

भारत में सरकारी नौकरी ज्यादातर लोगों का सपना होती है और बहुत सारे युवाओं के लिए यह सबसे पसंदीदा करियर विकल्प है। वैसे तो सरकारी नौकरी के लिए कई पदों पर रिक्तियां निकलती हैं, लेकिन कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) की परीक्षा के जरिए इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पदों पर होने वाली भर्ती प्रतिष्ठित मानी जाती है। यदि आप भी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो चलिए आपको इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताते हैं।

चयन

ग्रुप-C का पद होता है इनकम टैक्स इंस्पेक्टर

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) में ग्रुप-C का पद है, जिसका काम इनकम टैक्स, कॉर्पोरेट टैक्स और वेल्थ टैक्स जैसे डायरेक्ट टैक्सेज को इकट्ठा करने में मदद करना है। SSC की तरफ से CGL परीक्षा का आयोजन केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप-B और ग्रुप-C के अधिकारियों की भर्ती के लिए किया जाता है और इसी परीक्षा के तहत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का भी चयन किया जाता है।

चयन

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए चयन प्रक्रिया

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवार को SSC CGL परीक्षा के तीन स्तरों, टीयर-1 (प्रारंभिक परीक्षा), टियर-2 (मुख्य परीक्षा) और टीयर-3 (वर्णनात्मक परीक्षा), को पास करना होता है। इस पद के लिए कटऑफ आम तौर पर अधिक रहती है क्योंकि अधिक युवाओं को इस पद पर काम करने में रुचि होती है और इसलिए इसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं। यह भर्ती उपलब्ध रिक्तियों की संख्या पर भी निर्भर करती है।

योग्यता

SSC CGL परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

SSC CGL की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में) पास होना अनिवार्य है। इस परीक्षा के माध्यम से इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। इसके अलावा उम्मीदवारों को न्यूनतम शारीरिक कद और अन्य फिटनेस आवश्यकताओं को भी पूरा करना होता है।

ट्रेनिंग

चयनित उम्मीदवारों को दी जाती है ट्रेनिंग

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को 12 सप्ताह की अवधि की ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। उनके लिए यह ट्रेनिंग सत्र उन्हें आवंटित किए गए देश के डायरेक्ट टैक्स रीजनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (DTRTI) में आयोजित की जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि इस ट्रेनिंग के दौरान चयनित उम्मीदवारों को टैक्स के विभिन्न कानूनों, प्रशासनिक प्रक्रियाओं और जांच कौशल आदि से अवगत कराया जाता है।

ड्यूटी

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की क्या जिम्मेदारियां होती हैं?

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का मुख्य काम इनकम टैक्स असेसमेंट और किसी व्यक्ति या कंपनी द्वारा दाखिल इनकम टैक्स रिटर्न में किसी भी विसंगति की सूचना देने से जुड़ा है। टैक्स इंस्पेक्टर की तैनाती विभाग के असेसमेंट सेक्शन या नॉन-असेसमेंट सेक्शन में होती है जो CBDT के तहत काम करते हैं। असेसमेंट सेक्शन ऑडिटिंग और टैक्स रिफंड जैसी डेस्क जॉब से संबंधित है, जबकि नॉन-असेसमेंट सेक्शन टैक्स डिफॉल्टर्स की गुप्त जांच करने, साक्ष्य एकत्र करने और छापेमारी करने से संबंधित है।