गूगल इंडिया के नए पॉलिसी हेड हो सकते हैं श्रीनिवास रेड्डी, फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट में हैं कार्यरत
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट भारत में कानूनी चुनौतियों से निपटने के लिए श्रीनिवास रेड्डी को अपने पॉलिसी हेड के रूप में नियुक्त कर सकती है। रेड्डी वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट में वरिष्ठ इंजीनियरिंग कार्यकारी हैं और इस साल के अंत तक वह गूगल में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें, गूगल इंडिया की पिछली पॉलिसी हेड अर्चना गुलाटी ने पिछले साल कंपनी छोड़ दी थी।
ऐपल में भी काम कर चुके हैं रेड्डी
रेड्डी ने भारत में ऐपल की नियामक टीम में कई वरिष्ठ पदों पर काम किया है। उन्होंने स्वीडिश टेलीकॉम-गियर निर्माता एरिक्सन की स्थानीय यूनिट में भी सरकारी संबंधों का नेतृत्व किया है, जिससे दोनों कंपनियों को घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने में मदद मिली। रेड्डी के शामिल होने से भारत में हार्डवेयर असेंबली का विस्तार करने में गूगल को काफी मदद मिलेगी। गूगल इन दिनों पिक्सल स्मार्टफोन को असेंबल करने के लिए भारत में साझेदारों की तलाश कर रही है।