कल होगी SBI PO मुख्य परीक्षा, अभ्यर्थियों को करना होगा इन निर्देशों का पालन
क्या है खबर?
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के प्रोबेशनरी अधिकारी (PO) पद के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन कल (5 दिसंबर) होगा।
SBI PO प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे।
प्रारंभिक परीक्षा 1, 4 और 6 नवंबर को आयोजित की गई थी, इसके परिणाम 21 नवंबर को जारी हुए थे।
मुख्य परीक्षा कल सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी। इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है।
परीक्षा
किन दस्तावेजों के साथ पहुंचे परीक्षा केंद्र?
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।
उम्मीदवार अपने साथ प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र, सरकार द्वारा अनुमोदित पहचानपत्र और 2 रंगीन फोटो लेकर जरूर जाएं।
इन दस्तावेजों के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जो उम्मीदवार लेखक की सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं, उन्हें स्क्राइब घोषणा पत्र जमा करना होगा। इसे बैंक की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
प्रतिबंधित वस्तुएं
किन वस्तुओं के साथ नहीं मिलेगा प्रवेश?
उम्मीदवार अपने साथ केवल काला या नीला बॉल पॉइंट पेन, पानी की बोतल और हैंड सेनिटाइजर लेकर जा सकेंगे।
परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, किताबें, नोटबुक, राइटिंग पैड के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इसके अलावा चश्मा, हेयरपिन, टोपी, घड़ी, कैमरा, कोई भी धातु की वस्तु या खाने योग्य वस्तु लेकर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
उम्मीदवार बड़े बटन या ज्यादा जेबों वाले कपड़े पहनने से बचें। जूतों की जगह चप्पल पहनकर केंद्र जाएं।
ध्यान
किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी?
उम्मीदवार ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र पर उनके द्वारा किए गए हस्ताक्षर आवेदन फॉर्म में अपलोड किए हस्ताक्षर से मेल खाने चाहिए।
बड़े अक्षर यानि कैपिटल रूप में हस्ताक्षर स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवारों को पर्यवेक्षकों के निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।
उम्मीदवारों को अपनी आवंटित सीट पर ही बैठना होगा। केंद्र पर रफ कार्य के लिए शीट प्रदान की जाएगी। इसे परीक्षा समाप्ति के बाद पर्यवेक्षक को जमा कराना अनिवार्य है।
परीक्षा पैटर्न
कैसा रहेगा परीक्षा पैटर्न?
SBI PO मुख्य परीक्षा की अवधि 3 घंटे 30 मिनट है, इसमें 200 अंक के सवाल पूछे जाते हैं। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होता है।
मुख्य परीक्षा में रीजनिंग, कंप्यूटर योग्यता, सामान्य और बैंकिंग जागरूकता, अंग्रेजी और डेटा इंटरप्रिटेशन से वस्तुनिष्ट बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाते हैं।
इसके अलावा अंग्रेजी में पत्र और निबंध लेखन का विवरणात्मक पेपर होता है, इसे हल करने के लिए 30 मिनट मिलते हैं।
पद
कितने पदों पर होगी भर्ती?
SBI PO परीक्षा के जरिए कुल 2,000 पद भरे जाएंगे। इसमें से 810 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं।
अनुसूचित जाति (SC) के लिए 300, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 150, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 240 और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 540 पद आरक्षित हैं।
चयन प्रक्रिया का एक चरण पूरा हो चुका है। अब मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम चयन सूची जारी होगी।