
UPPSC मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, 23 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) 2023 की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
PCS परीक्षा के प्रारंभिक चरण में उत्तीर्ण उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए 21 जुलाई तक का समय दिया गया है।
आयोग ने बेहद सावधानी के साथ मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित तारीख के बाद सुधार का मौका नहीं मिलेगा।
परीक्षा
सितंबर में होगी मुख्य परीक्षा
PCS मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 सितंबर से किया जाएगा।
प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 मई को किया गया था, इसमें शामिल होने के लिए 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
परीक्षा की उत्तर कुंजी 17 मई को जारी की गई थी। 24 मई तक आपत्तियां दर्ज करने का समय दिया गया था।
इसके बाद आयोग ने 26 जून को परीक्षा परिणाम घोषित किया था, इसमें 4,047 अभ्यर्थी सफल रहे थे।
वैक्लपिक
इस बार नहीं होगा वैकल्पिक विषय का पेपर
इस साल उत्तर प्रदेश सरकार ने PCS की मुख्य परीक्षा में बड़ा बदलाव पेश किया गया है।
इसके अनुसार, मुख्य परीक्षा का हिस्सा रहे वैकल्पिक पेपरों को हटा दिया गया है।
इसकी जगह UPPSC ने 2 नए उत्तर प्रदेश के सामान्य अध्ययन से जुड़े पेपरों को जोड़ने का फैसला किया है, जो अब परीक्षा का एक अनिवार्य हिस्सा होगा।
इस नए बदलाव से उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है और स्केलिंग का विवाद भी खत्म होगा।
आवेदन
आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन के नियमों में संशोधन किया गया है।
अब केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जो वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च में शुरू हुई थी, लेकिन तब नियम लागू नहीं हुआ था।
ऐसे में हजारों छात्रों ने बिना OTR के ही आवेदन किया था। अब OTR को अनिवार्य किया गया है।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर 'फिल ऑनलाइन डिटेल्स फॉर PSC मेन्स एग्जाम लिंक' पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि, निवास, श्रेणी आदि जानकारी दर्ज करें।
अगर OTR नंबर नहीं है तो पहले सभी जरूरी जानकारियों के साथ पंजीकरण करें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें, इसमें परीक्षा केंद्र का चुनाव सावधानी से करें।
आवेदन फॉर्म में कोई भी गलती होने पर उम्मीदवार 21 जुलाई तक संशोधन कर सकेंगे।