
लेंसकार्ट ने IPO के लिए दाखिल किया ड्राफ्ट, इतनी रकम जुटाने की है योजना
क्या है खबर?
चश्में बनाने वाली दिग्गज कंपनी लेंसकार्ट जल्द आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लॉन्च कर सकती है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है। इसके जरिए कंपनी करीब 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस प्रस्ताव को 26 जुलाई को हुई कंपनी की वार्षिक आम बैठक में मंजूरी दी गई थी।
उम्मीद
IPO से कुल 1 अरब डॉलर जुटाने की उम्मीद
रिपोर्ट में बताया गया है कि लेंसकार्ट के IPO का कुल आकार लगभग 75 करोड़ डॉलर से 1 अरब डॉलर (लगभग 8,700 करोड़ रुपये) तक हो सकता है। इसमें कुछ हिस्सेदारी मौजूदा निवेशकों द्वारा बेची जा सकती है। कंपनी इस IPO के लिए SEBI द्वारा प्रस्तावित गोपनीय फाइलिंग प्रक्रिया को नहीं अपनाएगी, बल्कि सीधी और पारंपरिक प्रक्रिया से आगे बढ़ेगी। यह तरीका अन्य कंपनियों जैसे स्विगी, ग्रो, मीशो आदि से अलग है, जिन्होंने गोपनीय सबमिशन का रास्ता चुना है।
अन्य
पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनी लेंसकार्ट
फरवरी में आई रिपोर्ट के अनुसार, लेंसकार्ट 5 निवेश बैंकों से सलाह ले रही है, जिनमें कोटक, एक्सिस, सिटी, मॉर्गन स्टेनली और एवेंडस शामिल हैं। इनसे IPO प्रक्रिया में मार्गदर्शन लिया जाएगा। कंपनी ने पिछले महीने एक प्रारंभिक कदम के तहत खुद को सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी में बदल लिया है। 30 मई को हुई असाधारण आम बैठक में इसका नाम लेंसकार्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से बदलकर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड कर दिया गया।