UPSC: तैयारी करने वालों में ये पांच आदतें होना है जरूरी, जानें

UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE), जिसे IAS परीक्षा के नाम से जाना जाता है, देश की सबसे चुनौतीपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। कई छात्र सिविल सेवा परीक्षा को पास करने का सपना देखते हैं, लेकिन कुछ ही लोग इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। इसकी तैयरी करने वालों में कुछ आदतें होना आवश्यक हैं। आइए जानें उन पांच आदतों के बारे में जिनकी मदद से उम्मीदवार IAS परीक्षा को पास कर सकते हैं।
सबसे महत्वपूर्ण आदतों में से एक है समय का अच्छी तरह से प्रबंधन और उपयोग करना। उम्मीदवारों को अपने समय का उपयोग करना आना चाहिए। उम्मीदवारों की आदत होनी चाहिए कि वे परीक्षा की तैयारी करने से पहले परीक्षा की तैयारी के लिए अपनी योजना बनाएं, ताकि उनके पास पूरे पाठ्यक्रम को ठीक से कवर करने के लिए पर्याप्त समय हो। उन्हें सभी विषयों को शामिल करते हुए एक ठोस अध्ययन योजना बनानी चाहिए और उसका पालन भी करना चाहिए।
उम्मीदवारों को अपने नोट्स बनाने की आदत जरूर अपनानी चाहिए, क्योंकि उनकी अपनी भाषा में लिखे हुए नोट्स से पढ़ाई करने से अवधारणा/विषय को बेहतर ढंग से समझने और त्वरित रिवीजन करने में सहायता मिलती है। इससे उम्मीदवारों को याद रखने और आसानी से विषयों पर एक अच्छी समझ प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी। इसलिए अगर आपके अंदर ये आदत नहीं है, तो अपने खुद के नोट्स बनाने की आदत डालनी चाहिए, इससे काफ़ी मदद मिलती है।
इस परीक्षा में एक विशाल पाठ्यक्रम शामिल है और विभिन्न पुस्तकों का अध्ययन और परामर्श करने से उम्मीदवारों को भ्रम हो जाता है। इसलिए अधिक पुस्तकों से पढ़ना आपकी आदत नहीं होनी चाहिए। आपको चयनात्मक पढ़ने का अभ्यास करना चाहिए और सिलेबस में दिए गए उन विषयों पर अधिक ध्यान देना चाहिए जो महत्तवपूर्ण हैं। भ्रम से बचने के लिए हर विषय के लिए केलव 1-2 अच्छी पुस्तकों से पढ़ना चाहिए। साथ ही रिवीजन करने की आदत जरूर होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को पिछले प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए और पेपर पैटर्न, कठिनाई स्तर और पूछताछ के रुझानों को समझने के लिए मॉक टेस्ट देने चाहिए। इससे उन्हें परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का प्रकार समझ आएगा और परीक्षा में समय का बेहतर प्रबंधन करने में भी मदद मिलेगी। आप में एक और आदत होनी चाहिए कि आप गलतियों से सीख लें। आपको पता होना चाहिए कि आपने पहले कौन सी गलतियाँ की हैं और उन्हें अब न दोहराएं।
उम्मीदवारों को समाचार पत्र, पत्रिकाओं और पुस्तकों को पढ़ने की आदत ज़रूर डालनी चाहिए। वे अपने सामान्य ज्ञान और भाषा कौशल को बढ़ाने के लिए द हिंदू, इकोनॉमिक टाइम्स और द इंडियन एक्सप्रेस जैसे समाचार पत्रों का चयन कर सकते हैं।