CTET 2019: जारी हुआ परीक्षा का टाइम टेबल, जानें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश का समय
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) 2019 की जुलाई में होने वाली परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। CBSE ने आधिकारिक वेबसाइट पर CTET 2019 का टाइम टेबल जारी किया है। जिसमें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश लेने से लेकर परीक्षा पूरी होने तक का समय दिया गया है। CTET 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना टाइम टेबल देख सकते हैें। आइए जानें कितने बजे शुरू होगी परीक्षा।
पेपर 1 के लिए इस समय तक पहुंचे परीक्षा केंद्र
CTET 2019 परीक्षा 07 जुलाई, 2019 को आयोजित कराई जाएगी। पेपर 1 की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी। जिसके लिए सुबह 08:00 बजे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। 09:00 बजे से 09:15 बजे तक एडमिट कार्ड की चेकिंग की जाएगी। 09:15 पर परीक्षा बुकलेट बांटी जाएंगी। 09:25 पर परीक्षा बुकलेट को खोल सकते हैं और परीक्षा कक्ष में अंतिम प्रवेश 09:30 बजे तक दिया जाएगा।
पेपर 2 के लिए इस समय तक दिया जाएगा प्रवेश
CTET 2019 पेपर 2 भी पेपर 1 की तरह 07 जुलाई, 2019 को ही आयोजित कराया जाएगा। पेपर 2 दूसरी शिफ्ट में यानी कि दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:30 बजे तक होगा। जिसके लिए 12:30 बजे से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। दोपहर 01:30 से 01:45 बजे तक एडमिट कार्ड की चेंकिंग की जाएगी, 01:45 पर परीक्षा बुकलेट बांटी जाएंगी। 01:55 पर बुकलेट को खोल सकते हैं और परीक्षा कक्ष में अंतिम प्रवेश 02:00 बजे तक दिया जाएगा।
8 मार्च तक करें आवेदन
CTET 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 फरवरी, 2019 से 05 मार्च, 2019 तक चलेगी। साथ ही उम्मीदवार 08 मार्च, 2019 को दोपहर 03:30 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। परीक्षा का टाइम टेबल यहां से देखें।