DU के छात्र अब पढ़ेंगे नया सिलेबस, लिए जा रहे हैं कई सुझाव
हर साल लाखों की संख्या में छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में प्रवेश लेते हैं। इस साल DU छात्रों के लिए नया सिलेबस लाने वाला है। जी हां, अगर आप इस साल DU में अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले हैं तो आपको अब नया सिलेबस पढ़ने को मिलेगा। DU अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम के लिए जुलाई में नया सिलेबस लॉन्च करने जा रहा है। इन दिनों नए सिलेबस पर एक्सपर्ट्स, टीचर्स समेत छात्रों का भी फीडबैक लिया जा रहा है।
लगभग 3,400 पेपर के करिकुलम में हो रहा है बदलाव
DU लगभग 67 प्रोग्राम के 3,400 पेपरों के करिकुलम में बदलाव कर रहा है। नया करिकुलम UGC के लर्निंग आउटकम बेस्ड करिकुलम यानी ऐक्टिवियी, प्रैक्टिकल पर अधारित होगा। DU अधिकारियों ने कहा कि नया करिकुलम इंटरनैशनल करिकुलम की तर्ज पर तैयार हो रहा है। अंडरग्रैजुएट करिकुलम रिविजन कमिटी के चेयरपर्सन डॉ. सी.एस. दूबे ने कहा है कि वेबसाइट पर चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम पर अधारित करिकुलम के दूसरा ड्राफ्ट पर 31 मई, 2019 तक कोई भी सुझाव दे सकता है।
इन लोगों से भी लिया जाएगा सुझाव
साथ ही चेयरपर्सन ने कहा कि एक ओर डैशबोर्ड में सिलेबस नैशनल ऐकडेमिक काउंसिल, एग्जिक्युटिव काउंसिल, मकी प्रिंसिपल्स, इंटरनैशनल एक्सपर्ट ही अंतिम तिथि तक सुझाव दे सकते हैं। दूबे के अनुसार लगभग 400 इंटरनैशनल एक्सपर्ट से फीडबैक लिया जा रहा है। इन 400 लोगों में से लगभग 330 लोग कई देशों की इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के ऐकडेमिक एक्सपर्ट और नामी इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स हैं। DU के 445 अल्मनाई भी सुझाव देंगे, जो आज एक अच्छे पद पर कार्यरत हैं।
27 मई से शुरू हो सकती है प्रवेश प्रक्रिया
DU एडमिशन की प्रवेश प्रक्रिया टलती जा रही है। कई छात्र प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। कुछ रिपोर्टों के अनुसार स्थायी समिति राजीव गुप्ता ने कहा है कि अभी आवेदन पत्र जारी होने की तिथि तय की जा रही है। आवेदन पत्र 27 मई, 2019 तक जारी किए जा सकते हैं। इससे पहले एडमिशन प्रक्रिया 19 अप्रैल से जारी होने की खबरें आईं थीं फिर इसे 21 मई, 2019 तक स्थगित कर दिया गया था।