SSC MTS 2020: पेपर-2 में 9,754 उम्मीदवार हुए सफल, ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी (MTS) के पेपर-2 के परिणाम की घोषणा कर दी है। आयोग ने MTS भर्ती 2020 के लिए देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कोरोना वायरस महामारी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 8 मई को परीक्षा का आयोजन किया था। जो उम्मीदवार MTS के पेपर-1 में सफल होने के बाद पेपर-2 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वह SSC की वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।
कितने पदों पर भर्ती होगी?
MTS भर्ती के अगले चरण के लिए कुल 9,754 उम्मीदवारों ने पेपर-2 परीक्षा पास की है। अब उन्हें दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित होने के लिए चयनित किया गया है। SSC ने कहा कि दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों पर जल्द ही उपलब्ध होगा। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 3,266 पदों के लिए भर्ती कराई जा रही है।
पेपर-2 के अंक 4 अगस्त को होंगे जारी
SSC ने MTS के पेपर-1 की परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2021 को किया था और इसके नतीजे 5 मार्च, 2022 को जारी कर दिए गए थे। पेपर-1 में कुल 44,680 उम्मीदवारों ने पास हुए थे जिन्हें पेपर-2 II के लिए बुलाया गया था। बता दें कि पेपर-2 के अंक आयोग की वेबसाइट पर 4 अगस्त को उपलब्ध कराए जाएंगे और यह 24 अगस्त तक उपलब्ध रहेंगे।
उम्मीदवार के बराबर अंक आने की स्थिति में किसको वरीयता मिलेगी?
आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों के अंक पेपर-1 में एक बराबर होंगे, उनका चयन टाई ब्रेकर फॉर्मूला के तहत होगा। इस नियम के तहत एक समान अंक आने की स्थिति में उम्मीदवार के पेपर-2 में प्राप्त कुल और जन्म तिथि के आधार पर नतीजे तैयार होंगे। यानी अधिक उम्र के उम्मीदवार के पहले वरीयता दी जाएगी जिसके बाद उसके नाम के पहले शब्द की अंग्रेजी की वर्णमाला देखी जाएगी।
नतीजे कैसे देखें?
नतीजे देखने के लिए सबसे पहले SSC की वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'Latest News' के टैब पर क्लिक करें। यहां ''मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ परीक्षा 2020: दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट' के लिंक पर क्लिक करें। अब रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा जहां आप रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।