
SSC ने कॉन्स्टेबल के 24,000 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस बल पर कितनी भर्तियां होंगी?
SSC की इस भर्ती के तहत कुल 24,369 पदों पर भर्ती की जाएगी। आइए अब जानते हैं कि कॉन्स्टेबल के पदों पर कहां-कहां भर्ती होगी:
सीमा सुरक्षा बल (BSF)- 10,497
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)- 100
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल- 8,911
सशस्त्र सीमा बल (SSB)- 1,284
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)- 1,613
असम राइफल्स (AR)- 1,697
सचिवालय सुरक्षा बल (SSF)- 103
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10 पास होना आवश्यक है।
आयु: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2023 के आधार पर की जाएगी।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इस कॉन्स्टेबल भर्ती में उम्मीदवारों का चयन वैकल्पिक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण के आधार पर होगा।
परीक्षा में सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, गणित और हिंदी या अंग्रेजी भाषा से कुल 80 प्रश्न पुछे जाएंगे। यह पेपर हल करने के लिए उम्मीदवार को एक घंटे का समय दिया जाएगा।
हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को दो अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
SSC की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
वहीं अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले SSC की वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
अब होम पेज पर संबंधित भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें और अपनी ID और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
अब आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट करें।
इन पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।