उत्तर प्रदेश: UPPCL ने असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किस वर्ग के लिए कितने पदों पर भर्ती होगी?
UPPCL की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से असिस्टेंट अकाउंटेंट के 186 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 79 पद हैं, वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 47 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 37 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए पांच पद और आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के लिए 18 पद हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
UPPCL के नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर ऑफ कॉमर्स (BCom) किया होना अनिवार्य है। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन एक वैकल्पिक प्रकार की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो कि जनवरी, 2023 में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
बता दें कि इस वैकल्पिक प्रकार की परीक्षा में कुल दो भाग होंगे। पेपर के पहले भाग में 50 अंकों के 50 सवाल और दूसरे भाग में 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। पहले भाग में DOEACC के "O" स्तर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि दूसरे भाग में लेखा, लेखा परीक्षा और आयकर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
उम्मीदवार की आयु क्या होनी चाहिए?
UPPCL में असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा OBC (नॉन-क्रिमी लेयर), SC, ST और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों (जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं) अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी। बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जुलाई, 2022 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आवेदन के लिए सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1,180 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 826 रुपये देने होंगे।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए UPPCL की वेबसाइट www.upenergy.in पर जाएं। अब 'Vacancy/Results' टैब पर जाएं और फिर इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जहां आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करना होगा। अब लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।